Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में करें लाल किताब के ये उपाय, पितरों के ऋण के साथ-साथ दोष से भी मिलेगी मुक्ति
Pitru Paksha Upay 2023 लाल किताब के अनुसार यदि आपके पूर्वजों से कोई गलती हो जाती है तो ऐसे में उसका भुगतान आपको भी करना पढ़ सकता है। लाल किताब में 10 प्रकार के पितृ दोष बताए गए हैं। साथ ही इसमें पितरों के ऋण से मुक्ति के उपाय भी बताए गए हैं। आइए जानते हैं लाल किताब के कुछ आसान उपाय।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Lal Kitab ke Upay: सनातन धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है। पितृपक्ष की शुरुआत प्रत्येक वर्ष भाद्रपद पूर्णिमा के साथ होती है साथ ही आश्विन मास में इसका समापन होता है। इस वर्ष पितृपक्ष की शुरुआत 28 सितंबर 2023 से हो रही है, जिसका समापन 14 अक्टूबर 2023 को होगा। लाल किताब ज्योतिष विद्या के मौलिक सिद्धांतों पर आधारित एक पुस्तक है। इस किताब में ऐसे कई आसान उपाय बताए गए हैं जिनके द्वारा आप पितृ दोष और उनके ऋण से मुक्ति पा सकते हैं।
कपूर के उपाय
हिंदू धर्म में घर में पूजा के साथ कपूर के इस्तेमाल करना बहुत पवित्र माना जाता है। ऐसे में पितृपक्ष के दौरान घर में रोजाना सुबह, शाम कपूर जलानी चाहिए। साथ ही कपूर जलाते समय अपने पितरों के ऊपर चढ़े ऋण या कर्ज के लिए ईश्वर से माफी मांगे।
हनुमान चालीसा का पाठ
रोजाना हनुमान का पाठ करने और पितरों के कर्मों के लिए माफी मांगने से आपको काफी हद तक पितृ दोष से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही तेरस, चौदस, अमावस्या और पूर्णिमा तिथि के दिन गुड़ और घी को गाय के गोबर से बने उपले में रखकर जलाएं।
तर्पण करना जरूरी
पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करना बहुत ही आवश्यक माना गया है। पितृपक्ष में तर्पण केवल पूर्वजों के नाम पर ही नहीं, बल्कि जिसका ऋण आपके पूर्वजों पर हो, उसके नाम पर भी तर्पण करें। इससे आपको पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है।
यह भी पढ़ें - Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के दिन जरूर करें ये काम, मनचाही मुराद होगी पूरी
इस तरह करें दान
हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में आप पितृपक्ष के दौरान परिवार के सभी सदस्यों के बराबर सिक्के लेकर उन्हें मंदिर में दान कर दें। इसके अलावा गरीबों में अपने पूर्वजों के नाम से भी अपनी क्षमता अनुसार दान दे सकते हैं।
करें ये आसान उपाय
पितृ पक्ष के दौरान कौए, चिड़िया, कुत्ते और गाय को रोटी जरूर खिलाएं। इससे पितृ प्रसन्न होते हैं और आपके ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं। इसके साथ ही पीपल या बरगद के पेड़ में जल चढ़ाएं। भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें। इस उपाय से आपको ऋण और पितृ दोष दोनों से मुक्ति मिल सकती है।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।