Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lal Kitab: रोजाना करें लाल किताब के ये छोटे-छोटे उपाय, मिल जाएगा हर समस्या का हल

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 05:17 PM (IST)

    लाल किताब में व्यक्ति को जीवन की कई समस्याओं का हल मिल सकता है चाहे वह धन से जुड़ी हों या फिर वैवाहिक जीवन से संबंधित हो। ऐसे में आज हम आपको लाल किताब (Lal Kitab ke Upay) के कुछ ऐसे ही आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं।

    Hero Image
    Lal Kitab लाल किताब के असरदार उपाय।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। माना जाता है कि लाल किताब वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मौलिक सिद्धांतो पर आधारित एक पुस्तक है। इस किताब में ऐसे कई आसान बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से आपको लाभ मिल सकता है। लेकिन इनका असर देखने के लिए आपको इन उपायों को लगातार कम-से-कम 60 दिनों तक नियमानसार करना है। चलिए जानते हैं लाल किताब के कुछ ऐसे ही आसान जो आसान होने के साथ-साथ असरदार भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं सताएगी धन की समस्या

    लाल किताब में बताए गए उपाय के अनुसार आपको शुक्रवार के दिन 9 साल की पांच कन्याओं को खीर और मिश्री का प्रसाद खिलाना चाहिए। ये उपाय आपको लगातार 21 शुक्रवार तक करना है। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक को धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

    दूर होगी विवाह की बाधा

    अगर किसी जातक के विवाह में देरी हो रही है, या किसी और प्रकार की अड़चन आ रही है, तो इसके लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र चढ़ाने चाहिए। इसी के साथ ये चीजें अर्पित करते समय ऊं सोमेश्वराय नमः मंत्र का जप भी करते रहें। इस उपाय को करने से जल्द ही विवाह के योग बनते हैं।

    यह भी पढ़ें - Lal Kitab Ke Totke: लाल किताब के इन उपायों से करियर और कारोबार में मिलेगी सफलता, सभी विघ्न होंगे दूर

    मिलेगी अपार सफलता

    अगर आप अपनी राशि में गुरु की स्थिति मजबूत करना चाहते हैं, तो इसके लिए रोजाना पीले रंग तिलक लगाना चाहिए। इससे कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, जिससे व्यक्ति को जीवन में अपार सफलता मिलने लगती है।

    हाथ में टिकेगा पैसा

    कुछ लोग अच्छा-खासा कमाने के बाद भी पैसा नहीं बचा पाते। ऐसे में आपको लाल किताब का ये उपाय जरूर करना चाहिए। इसके लिए अपने सिराहने पर एक तांबे के बर्तन में लाल चंदन डालकर रखें। अगली सुबह इस चंदन को तुलसी के पौधे में डाल दें। ऐसा करने से आपके हाथ में पैसा टिकने लगेगा।

    यह भी पढ़ें - Lal Kitab ke Upay: गुरुवार के दिन करें लाल किताब के अचूक उपाय, कई समस्याएं हो जाएंगी हल

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।