Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zodiac Sign Upay 2025: नया साल शुरू होने से पहले राशि अनुसार कर लें ये काम, पैसों की किल्लत से मिलेगा छुटकारा

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Tue, 17 Dec 2024 02:48 PM (IST)

    ज्योतिषियों की मानें तो साल 2025 में कर्मफल दाता शनिदेव राशि परिवर्तन (Zodiac Sign Upay 2025) करेंगे। शनिदेव 29 मार्च को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। शनिदेव के राशि परिवर्तन करने से मकर राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा। वहीं मेष राशि के जातकों पर साढ़े साती शुरू होगी। जबकि सिंह और धनु राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या शुरू होगी।

    Hero Image
    Zodiac Sign Upay 2025: साल 2025 का राशिफल

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, साल 2025 में कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। इनमें सबसे पहले सुखों के कारक शुक्र देव राशि परिवर्तन करेंगे। वहीं, कर्मफल दाता मार्च महीने में राशि परिवर्तन करेंगे। जबकि, देवगुरु बृहस्पति मई महीने में राशि परिवर्तन करेंगे। इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से राशिचक्र की सभी राशियों पर भाव अनुसार प्रभाव पड़ सकता है। इनमें कई राशि के जातकों को लाभ होगा। वहीं, कई राशि के जातकों को सफलता प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास करना पड़ सकता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आने वाला वर्ष आपका मंगलमय गुजरे, तो नए साल की शुरुआत होने से पहले राशि अनुसार ये काम कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अगले साल इन राशियों की बदलेगी फूटी किस्मत, धन से भर जाएगी तिजोरी

    मेष राशि

    देवगुरु बृहस्पति की कृपा के चलते साल 2024 शानदार रहा है। हालांकि, साल 2025 में साढ़े साती शुरू होगी। इसके लिए नया साल शुरू होने से पहले सभी पुराने काम को निपटा दें। साथ ही पार्टनर के साथ बिगड़े रिश्ते को मधुर बनाने की कोशिश करें।

    वृषभ राशि

    गुरु के गोचर के चलते वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2024 बेहतरीन रहा है। आने वाले साल का स्वागत करें। वहीं, पेंडिंग कामों को निपटा लें। साथ ही अपने पार्टनर के साथ बैठकर नए साल के लिए प्लानिंग करें।

    मिथुन राशि

    मिथुन राशि के जातकों के लिए नया साल बेहतरीन साबित हो सकता है। गुरु के गोचर से मिथुन राशि के जातकों को लाभ होगा। मिथुन राशि के जातक पुराने कामों को नया साल शुरू होने से पहले निपटा लें।

    कर्क राशि

    कर्क राशि के जातकों के लिए नया साल शुभ रहने वाला है। शनि की ढैय्या समाप्त हो जाएगी। इसके लिए नए काम को मार्च महीने तक के लिए रोक सकते हैं। हालांकि, लेखन करें और अपने विचार को नया रूप देने की कोशिश करें।

    सिंह राशि

    आने वाला साल आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है। इसके लिए अभी से पुराने कामों को सही समय पर कर दें। अगले साल शनि की ढैय्या शुरू होगी। इसके लिए सभी काम को दिसंबर अंत तक कर लें।

    कन्या राशि

    कन्या राशि के जातकों को अगले साल केतु से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए अपने काम पर ध्यान दें और अपने विकास पर नजर रखें। नए साल के लिए तैयारी करें। गोल सेट करें।

    तुला राशि

    तुला राशि के जातकों के लिए साल 2025 शुभ रहने वाला है। आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे। अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं, उन्हें समझने की कोशिश करें। रिश्ते को मधुर बनाएं। वहीं, अगले साल के लिए रोडमैप तैयार करें।

    वृश्चिक राशि

    अगले साल वृश्चिक राशि के जातकों को भी शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए आने वाला समय उत्तम रहने वाला है। साल के अंत तक सभी अधूरे काम को पूरा कर लें। नए साल की शुरुआत नए सिरे से करें।

    धनु राशि

    धनु राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या शुरू होगी। इसके लिए सभी कामों को पूरा कर लें। किसी काम को अधूरा न छोड़े। नई स्किल सीखने की कोशिश करें। अपने विचार को नई उड़ान दें।

    मकर राशि

    मकर राशि के जातकों को साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। हालांकि, कर्मशील बने रहें। अपने कार्य को पूरा करने की कोशिश करें। सेट गोल को अचीव करें।

    कुंभ राशि

    कुंभ राशि के जातकों पर अगले साल साढ़े साती का अंतिम चरण शुरू होगा। इसके लिए धैर्यपूर्वक रहें। अपने काम में व्यस्त रहें। पेंडिंग पड़े काम को पूरा कर लें। न्यू स्किल सीखने की कोशिश करें।

    मीन राशि

    मीन राशि के जातकों को भी अगले साल मायावी ग्रह से मुक्ति मिल जाएगी। हालांकि, शनि की साढ़े साती जारी रहेगी। अगले साल से दूसरा चरण शुरू होगा। इसके लिए अपने काम में संतुलन बना कर रखने की कोशिश करें। नए साल के लिए गाइडलाइन तैयार करें।

    यह भी पढ़ें: मेष राशि के जातक अभी से करें ये उपाय, नए साल में खूब करेंगे तरक्की

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।