Surya Gochar 2023: नवरात्रि के दौरान इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, करियर और कारोबार को मिलेगा नया आयाम
ज्योतिष पंचांग के अनुसार सूर्य देव 18 अक्टूबर को देर रात 01 बजकर 29 मिनट पर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान 24 अक्टूबर को स्वाति और 7 नवंबर को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके पश्चात 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। वर्तमान समय में सूर्य देव कन्या राशि में विराजमान हैं और नवरात्रि के दौरान 18 अक्टूबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Surya Gochar 2023 in Tula Rashi: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को पिता का कारक माना जाता है। कुंडली में सूर्य मजबूत रहने से करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है। वहीं, कुंडली में सूर्य कमजोर होने पर जातक को जीवन में ढेर सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही करियर और कारोबार में बाधा आती है। अतः कुंडली में सूर्य का मजबूत रहना बहुत जरूरी है। ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य देव 30 दिनों में अपनी राशि बदलते हैं। वर्तमान समय में सूर्य देव कन्या राशि में विराजमान हैं और नवरात्रि के दौरान 18 अक्टूबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे। इससे सभी राशियों पर अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इनमें 5 राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
यह भी पढ़े- Pitru Paksha 2023: करें भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप, पितृ दोष से मिलेगी निजात
सूर्य गोचर समय
ज्योतिष पंचांग के अनुसार, सूर्य देव 18 अक्टूबर को देर रात 01 बजकर 29 मिनट पर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान 24 अक्टूबर को स्वाति और 7 नवंबर को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके पश्चात, 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे।
5 राशियों को होगा लाभ
राशि परिवर्तन के दौरान सूर्य देव धनु राशि के आय भाव, मकर राशि के करियर भाव, कुंभ राशि के भाग्य भाव, कन्या राशि के धन भाव और तुला राशि में गोचर करेंगे। इन भावों में सूर्य की उपस्थिति या दृष्टि पड़ने से जातक को करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है। करियर भाव में सूर्य की उपस्थिति से रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाती है। आय के नए स्रोत बनते हैं। साथ ही धन लाभ के भी योग बनते हैं। कुल मिलाकर कहें तो कन्या, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों को सूर्य राशि परिवर्तन से अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।