Surya Gochar 2025: इन राशियों पर बरसेगी सूर्य देव की कृपा, नौकरी से जुड़ी परेशानियां होंगी दूर
ज्योतिषियों की मानें तो आत्मा के कारक सूर्य (Sun Nakshatra Transit 2025) देव की पूजा-उपासना करने से व्यक्ति को आरोग्य जीवन का वरदान प्राप्त होता है। साथ ही करियर में मनमुताबिक सफलता मिलती है। बड़ी संख्या में साधक संक्रांति तिथि पर गंगा स्नान करते हैं। इसके बाद पूजा जप और तप करते हैं। ज्योतिष भी सूर्य उपासना करने की सलाह देते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Surya Gochar 2025: आत्मा के कारक सूर्य देव वर्तमान समय में मकर राशि में विराजमान हैं। इस राशि में सूर्य देव 11 फरवरी तक रहेंगे। इसके अगले दिन सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे। आसान शब्दों में कहें तो 12 फरवरी को सूर्य देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। सूर्य देव के राशि परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों को लाभ होगा।
ज्योतिषियों की मानें तो कुंभ राशि में गोचर करने से पहले सूर्य देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। सूर्य देव के नक्षत्र परिवर्तन से कई राशि के जातकों को करियर संबंधी परेशानी दूर होगी। साथ ही पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
यह भी पढ़ें: फरवरी के महीने में अस्त होने जा रहे हैं शनि, इन राशियों का चमकेगा किस्मत का सितारा
सूर्य गोचर
ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य देव 06 फरवरी को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस दिन सूर्य देव श्रवण नक्षत्र से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे। धनिष्ठा नक्षत्र में सूर्य देव 22 फरवरी तक रहेंगे। इसके अगले दिन सूर्य देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। 23 फरवरी को सूर्य देव धनिष्ठा नक्षत्र से निकलकर शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस दौरान सूर्य देव 12 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर करेंगे।
मकर राशि
ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य देव के धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करने से मकर राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है। वर्तमान समय में सूर्य देव मकर राशि में ही विराजमान हैं और ग्रहों के राजकुमार बुध देव भी मकर राशि में उपस्थित हैं। दोनों ग्रहों के मकर राशि में रहने के चलते बुधादित्य योग का संयोग बन रहा है। इस दौरान मकर राशि के जातकों को करियर में विशेष सफलता मिलेगी। सभी बिगड़े काम बनेंगे। धन लाभ हो सकता है। त्वचा संबंधी परेशानी दूर होगी। नवीन नौकरी का ऑफर मिल सकता है।
कुंभ राशि
सूर्य देव के नक्षत्र परिवर्तन करने से कुंभ राशि के जातकों को भी लाभ मिलेगा। इस राशि के स्वामी शनिदेव हैं और आराध्य देवों के देव महादेव हैं। कुंभ राशि के जातकों पर सूर्य देव की कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से रुके काम में गति आएगी। जॉब की परेशानी दूर होगी। कारोबार को भी नया आयाम मिलेगा। बिगड़े और अधूरे काम बनेंगे। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रमोशन के योग हैं। ऐसा भी हो सकता है कि कोई बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है। निवेश के लिए उत्तम समय है। रोजाना सूर्य देव को जल अर्पित करें। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें।
यह भी पढ़ें: प्रदोष व्रत पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, पितृ दोष से मिलेगी राहत
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।