Move to Jagran APP

Shani Sade Sati: जानें, कब मीन राशि के जातकों को मिलेगी साढ़े साती से मुक्ति?

वर्तमान समय में मायावी ग्रह राहु मीन राशि में विराजमान हैं। साथ ही साढ़े साती का प्रथम चरण चल रहा है। इसके चलते मीन राशि के जातकों को जीवन में विषम परिस्थिति से गुजरना पड़ रहा है। साढ़े साती के दौरान व्यक्ति को अपने कर्मों के अनुरूप फल प्राप्त होता है। कई अवसर पर जातक को पूर्व जन्मों का लेखा-जोखा भी साढ़े साती के दौरान प्राप्त होता है।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarPublished: Wed, 01 May 2024 12:56 PM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 12:56 PM (IST)
Shani Sade Sati: जानें, कब मीन राशि के जातकों को मिलेगी साढ़े साती से मुक्ति?

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shani Sade Sati: राशि चक्र की अंतिम राशि मीन है। इस राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं और राशि आराध्य जगत के पालनहार भगवान विष्णु हैं। इस राशि के लिए शुभ रंग पीला और दिन गुरुवार है। वर्तमान समय में मायावी ग्रह राहु मीन राशि में विराजमान हैं। साथ ही साढ़े साती का प्रथम चरण चल रहा है। इसके चलते मीन राशि के जातकों को जीवन में विषम परिस्थिति से गुजरना पड़ रहा है। ज्योतिषियों की मानें तो साढ़े साती के दौरान व्यक्ति को अपने कर्मों के अनुरूप फल प्राप्त होता है। कई अवसर पर जातक को पूर्व जन्मों का लेखा-जोखा भी साढ़े साती के दौरान प्राप्त होता है। अतः साढ़े साती के प्रथम और दूसरे चरण के दौरान जातक का जीवन संकटमय और संघर्षमय बीतता है। आइए जानते हैं कि मीन राशि के जातकों को साढ़े साती से कब मुक्ति मिलेगी ?

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: जीवन की मुश्किलें बढ़ा सकता है राहु, इन अचूक उपायों से मिलेगी राहत


साढ़े साती

ज्योतिष शास्त्रों में निहित है कि एक समय में साढ़े साती से तीन राशि के जातक पीड़ित या प्रभावित होते हैं। इसमें गोचर राशि पर दूसरा चरण चलता है। वहीं, अगली राशि पर प्रथम चरण प्रारंभ होता है। जबकि, पिछली राशि पर अंतिम चरण चलता है। इसी प्रकार वर्तमान समय में मीन राशि पर प्रथम चरण, कुंभ राशि पर दूसरा चरण और मकर राशि पर अंतिम चरण चल रहा है।

कब मिलेगी मुक्ति ?

ज्योतिष गणना के अनुसार वर्तमान समय में राहु मीन राशि में विराजमान हैं और 18 मई, 2025 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इससे पहले 29 मार्च, 2025 को शनि देव राशि परिवर्तन करेंगे। इस दिन शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। अतः 29 मार्च, 2025 से मीन राशि के जातकों पर साढ़े साती का दूसरा चरण प्रारंभ होगा। इस राशि में शनि देव 2 जून, 2027 तक रहेंगे। इसके अगले दिन 03 जून को सुबह 05 बजकर 27 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे। इस तिथि से साढ़े साती का अंतिम चरण शुरू होगा। तीसरा चरण 8 अगस्त, 2029 को समाप्त होगा। इस प्रकार मीन राशि के जातकों को साढ़े साती से 08 अगस्त, 2029 को मुक्ति मिलेगी।

यह भी पढ़ें: कुंडली में कैसे बनता है शेषनाग कालसर्प दोष? इन उपायों से करें दूर

डिस्क्लेमर-''इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.