Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shani Gochar 2025: इन 3 राशियों पर पूरे साल रहेगी साढ़ेसाती, ऐसे करें शनिदेव को प्रसन्न

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 01:13 PM (IST)

    ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से शनि गोचर एक महत्वपूर्ण घटना है जिसका प्रभाव सभी राशियों पर किसी-न-किसी रूप से पड़ने वाला है। जहां यह गोचर कुछ राशियों के लिए काफी लाभदायक रहने वाला है वहीं कुछ जातकों की समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि शनि की साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव को किस तरह कम किया जा सकता है।

    Hero Image
    Shani Gochar 2025 किन राशियों को रहना होगा सावधान? (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। 29 मार्च 2025 को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर (Shani Gochar 2025) कर चुके हैं। इसी के साथ जहां कुछ राशियों को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिल गई है, वहीं कुछ राशियों पर इसका प्रभाव शुरू हो गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किन राशियों को इस दौरान सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें रहना होगा सावधान

    शनि गोचर के साथ मेष राशि पर साढ़ेसाती शुरू हो चुकी है। इसी के साथ कुंभ राशि की साढ़ेसाती उतर रही है और मीन राशि वालों पर साढ़ेसाती का मध्य चरण शुरू हो चुका है। ऐसे में मेष, कुंभ और मीन राशि वालों पर इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा। इसी के साथ शनि गोचर के साथ सिंह एवं धनु राशि के जातकों पर भी शनि की ढैय्या शुरू हो चुकी है, जिसके चलते सिंह एवं धनु राशि के जातकों को भी सावधान रहने की जरूरत है।

    साढ़े साती के उपाय

    शनि की साढ़े साती के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसी के साथ शनिवार के दिन छायादान करने के लिए लोहे के पात्र में 250 ग्राम तिल का तेल लेकर उसमें अपनी परछाई देखें और इस तेल के पात्र का दान करें। वहीं आपको शनिदेव के साथ-साथ भगवान शिव और हनुमान जी की आराधना करने से भी आपको शनि की साढ़ेसाती से राहत मिल सकती है। इसी के साथ गरीबों, जरूरतमंदों को दान दें।

    यह भी पढ़ें - April 2025 Lucky Zodiac Signs: अप्रैल महीने में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पैसों की तंगी होगी दूर

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    शनि ढैय्या से बचाव के उपाय

    जिन लोगों पर शनि ढैय्या चल रही है, उन्हें शराब पीना, झूठ बोलना, वाद-विवाद, क्रोध करने या फिर किसी जीव-जंतु को परेशान करने जैसे कार्यों से दूर रहना चाहिए। इसी के साथ शनि ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें व शनिवार के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इस सभी कार्यों से आपको शनि ढैय्या के प्रभाव से कुछ राहत मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें - Lucky Zodiac signs: इन 2 राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, पैसों की तंगी होगी दूर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।