Lucky Zodiac Sign: 20 मार्च को बन रहा है बहुत ही खास योग, 3 राशियों की चमकेगी किस्मत
ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई योग बताए गए हैं जो कुछ राशियों के लिए लाभदायक सिद्ध होते हैं। इसी तरह गुरुवार 20 मार्च 2025 के दिन भी ग्रहों और नक्षत्रों के संयोग से नीचभंग राजयोग बनने जा रहा है। यह योग कुछ राशियों के जातकों के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि वह राशियां कौन-सी होने वाली हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नीचभंग राजयोग (Neechbhanga Rajyog March 2025) एक शुभ योग माना गया है। यह योग तब बनता है, जब कोई उच्च राशि का ग्रह अपनी नीच राशि में होता है, लेकिन अगर उस ग्रह को किसी अच्छे ग्रह का साथ मिलता है, तो इसका प्रभाव सकारात्मक हो जाता है। ऐसे में 20 मार्च को चंद्रमा का गोचर वृश्चिक राशि में हो रहा है और चंद्रमा पर गुरु की सप्तम दृष्टि बनी हुई है, जिससे नीचभंग राजयोग बन रहा है।
इस राशि को मिलेगा फायदा
नीचभंग राजयोग बनने से वृषभ राशि के जातकों को काफी लाभ मिलने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा काम मिल सकता है, जिसमें अधिकारियों का साथ भी मिलेगा। कुछ जातकों के लिए प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं। वहीं नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है। इस दौरान आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है, साथ ही परिवार में माहौल भी अच्छा बना रहेगा।
आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार
कर्क राशि के जातकों को भी इस खास योग के निर्माण से फायदा मिलने वाला है। जिस कार्य के लिए आप मेहनत कर रहे हैं, वह सफल होगा। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है। आपका कोई जरूरी काम, जो बहुत समय से रुका हुआ है, वह पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे और नए अवसर प्राप्त होंगे। बिजनेस से जुड़े जातकों को भी आर्थिक लाभ मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
यह भी पढ़ें - Shani Amavasya 2025: शनि अमावस्या पर लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, नोट करें सूतक एवं समय
इस राशि की भी खुलेगी किस्मत
20 मार्च (Neechbhanga Rajyog Lucky Zodiac Signs) का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए भी अच्छा माना जा रहा है। परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में भी आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए आपकी सराहना की जाएगी। साथ ही इस राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है। आपके जरूरी कामों में आपको सफलता मिलेगी। साथ ही इस दिन आपको कोई खुशखबरी भी मिल सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय बिताने वाले हैं। आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Brihaspati Dev: गुरुवार के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।