Brihaspati Dev: गुरुवार के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
ज्योतिष शास्त्र में गुरु को ज्ञान का कारक माना जाता है। कुंडली में गुरु मजबूत होने से जातक को जीवन में विशेष सफलता मिलती है। साथ ही समय के साथ धन-संपत्ति में भी वृद्धि होती है। वर्तमान समय में देवगुरु बृहस्पति (Brihaspati Dev) वृषभ राशि में विराजमान हैं। वहीं मई के महीने में देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Brihaspati Dev: गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित होता है। इस दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही गुरुवार का व्रत रखा जाता है। विवाहित महिलाएं और अविवाहित लड़कियां गुरुवार का व्रत रखती हैं।
गुरुवार का व्रत करने से व्रती की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही कुंडली में गुरु मजबूत होता है। गुरु मजबूत होने से जातक को करियर में मनमुताबिक सफलता मिलती है। साथ ही आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलती है। अगर आप भी करियर में सफलता पाना चाहते हैं, तो गुरुवार के दिन विधिवत भगवान विष्णु एवं देवगुरु बृहस्पति की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय बृहस्पति देव के नामों का मंत्र जप करें।
यह भी पढ़े: मीन राशि के जातक रोजाना करें ये आसान उपाय, साढ़ेसाती से मिलेगी राहत
बृहस्पति देव के 108 नाम
- ॐ गुरवे नमः
- ॐ गुणाकराय नमः
- ॐ गोप्त्रे नमः
- ॐ गोचराय नमः
- ॐ गोपतिप्रियाय नमः
- ॐ गुणिने नमः
- ॐ गुणवंतांश्रेष्ठाय नमः
- ॐ गुरूनां गुरवे नमः
- ॐ अव्ययाय नमः
- ॐ जेत्रे नमः
- ॐ जयंताय नमः
- ॐ जयदाय नमः
- ॐ जीवाय नमः
- ॐ अनंताय नमः
- ॐ जयावहाय नमः
- ॐ अंगीरसाय नमः
- ॐ अध्वरासक्ताय नमः
- ॐ विविक्ताय नमः
- ॐ अध्वरकृते नमः
- ॐ पराय नमः
- ॐ वाचस्पतये नमः
- ॐ वशिने नमः
- ॐ वश्याय नमः
- ॐ वरिष्ठाय नमः
- ॐ वाग्विचक्षणाय नमः
- ॐ चित्तशुद्धिकराय नमः
- ॐ श्रीमते नमः
- ॐ चैत्राय नमः
- ॐ चित्रशिखंडिजाय नमः
- ॐ बृहद्रथाय नमः
- ॐ बृहद्भानवे नमः
- ॐ बृहस्पतये नमः
- ॐ अभीष्टदाय नमः
- ॐ सुराचार्याय नमः
- ॐ सुराराध्याय नमः
- ॐ सुरकार्यहितंकराय नमः
- ॐ गीर्वाणपोषकाय नमः
- ॐ धन्याय नमः
- ॐ गीष्पतये नमः
- ॐ गिरीशाय नमः
- ॐ अनघाय नमः
- ॐ धीवराय नमः
- ॐ धीषणाय नमः
- ॐ दिव्यभूषणाय नमः
- ॐ धनुर्धराय नमः
- ॐ दैत्रहंत्रे नमः
- ॐ दयापराय नमः
- ॐ दयाकराय नमः
- ॐ दारिद्र्यनाशनाय नमः
- ॐ धन्याय नमः
- ॐ दक्षिणायन संभवाय नमः
- ॐ धनुर्मीनाधिपाय नमः
- ॐ देवाय नमः
- ॐ धनुर्बाणधराय नमः
- ॐ हरये नमः
- ॐ सर्वागमज्ञाय नमः
- ॐ सर्वज्ञाय नमः
- ॐ सर्ववेदांतविद्वराय नमः
- ॐ ब्रह्मपुत्राय नमः
- ॐ ब्राह्मणेशाय नमः
- ॐ ब्रह्मविद्याविशारदाय नमः
- ॐ समानाधिकनिर्मुक्ताय नमः
- ॐ सर्वलोकवशंवदाय नमः
- ॐ ससुरासुरगंधर्ववंदिताय नमः
- ॐ सत्यभाषणाय नमः
- ॐ सुरॆंद्रवंद्याय नमः
- ॐ देवाचार्याय नमः
- ॐ अनंतसामर्थ्याय नमः
- ॐ वेदसिद्धांतपारंगाय नमः
- ॐ सदानंदाय नमः
- ॐ पीडाहराय नमः
- ॐ वाचस्पतये नमः
- ॐ पीतवाससे नमः
- ॐ अद्वितीयरूपाय नमः
- ॐ लंबकूर्चाय नमः
- ॐ प्रकृष्टनेत्राय नमः
- ॐ विप्राणांपतये नमः
- ॐ भार्गवशिष्याय नमः
- ॐ विपन्नहितकराय नमः
- ॐ बृहस्पतये नमः
- ॐ सुराचार्याय नमः
- ॐ दयावते नमः
- ॐ शुभलक्षणाय नमः
- ॐ लोकत्रयगुरवे नमः
- ॐ सर्वतोविभवे नमः
- ॐ सर्वेशाय नमः
- ॐ सर्वदाहृष्टाय नमः
- ॐ सर्वगाय नमः
- ॐ सर्वपूजिताय नमः
- ॐ अक्रोधनाय नमः
- ॐ मुनिश्रेष्ठाय नमः
- ॐ नीतिकर्त्रे नमः
- ॐ जगत्पित्रे नमः
- ॐ सुरसैन्याय नमः
- ॐ विपन्नत्राणहेतवे नमः
- ॐ विश्वयोनये नमः
- ॐ अनयोनिजाय नमः
- ॐ भूर्भुवाय नमः
- ॐ धनदात्रे नमः
- ॐ भर्त्रे नमः
- ॐ जीवाय नमः
- ॐ महाबलाय नमः
- ॐ काश्यपप्रियाय नमः
- ॐ अभीष्टफलदाय नमः
- ॐ विश्वात्मने नमः
- ॐ विश्वकर्त्रे नमः
- ॐ श्रीमते नमः
- ॐ शुभग्रहाय नमः
यह भी पढ़ें: शनि गोचर से इन राशियों के जीवन में होगी हलचल, पैसों और नौकरी की परेशानी होगी दूर
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।