Mangal Gochar 2025: अगले साल मंगल देव बदलेंगे अपनी चाल, इन लोगों के जीवन में होगा कमाल
ज्योतिषियों की मानें तो मंगल देव ऊर्जा के कारक (Mangal Gochar 2025) हैं। मंगल देव की कृपा बरसने से जातक को करियर और कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है। साथ ही सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है। साथ ही घर में मंगल का आगमन होता है। साधक श्रद्धा भाव से मंगलवार के दिन राम परिवार संग हनुमान जी की पूजा करते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन राम परिवार संग हनुमान जी की पूजा की जाती है। साथ ही मंगल देव की उपासना की जाती है। मंगल देव ऊर्जा के कारक हैं। इन्हें ग्रहों का सेनापति भी कहा जाता है। हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है। कुंडली में मंगल मजबूत होने से जातक को करियर और कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है। साथ ही सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो अगले साल ऊर्जा के कारक मंगल देव (Mangal Gochar 2025 Date) राशि परिवर्तन करेंगे। मंगल देव के राशि परिवर्तन करने से कई लोगों को लाभ होगा। आइए, मंगल राशि परिवर्तन के बारे में सबकुछ जानते हैं-
मंगल देव नक्षत्र परिवर्तन
वर्तमान समय में ग्रहों के सेनापति मंगल देव वृषभ राशि में विराजमान हैं। ऊर्जा के कारक मंगल देव अगले साल 21 जनवरी को राशि परिवर्तन करेंगे। मंगल देव 21 जनवरी को मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में मंगल देव 3 अप्रैल तक रहेंगे। इस दौरान मंगल देव कई बार नक्षत्र भी परिवर्तन करेंगे। मंगल देव की कृपा कई राशि के जातकों पर बरसेगी।
इन राशियों को होगा लाभ
मंगल देव के राशि परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों को लाभ होगा। इनमें सबसे अधिक मकर राशि के जातकों को होगा। इस राशि में मंगल देव उच्च के होते हैं। अतः मकर राशि के जातकों पर मंगल देव की विशेष कृपा बरसेगी। इसके साथ ही अगले साल मकर राशि के जातकों को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा, मेष और वृश्चिक राशि के जातकों पर भी मंगल देव की कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से दोनों राशि के जातकों को लाभ होगा। मंगल गोचर के दौरान हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य ही करें। हनुमान जी की पूजा करने से शनि की बाधा दूर होती है।
यह भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन इन दो राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, करियर को मिलेगा नया आयाम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।