Hanuman Janmotsav के दिन इन राशियों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा, हीरे की तरह चमकेगी किस्मत
ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार के दिन हनुमान जी (Hanuman Janmotsav 2025) की भेंट आराध्य भगवान श्रीराम से हुई थी। इसके लिए मंगलवार का दिन हनुमान जी को बेहद प्रिय है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में भगवान राम और उनके परम सेवक हनुमान जी का अवतरण हुआ है। हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में सुखों का आगमन होता है। साथ ही सभी संकटों से मुक्ति मिलती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव का त्योहार हर साल चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और उनके परम भक्त हनुमान जी की भक्ति भाव से पूजा एवं साधना की जाती है। साथ ही दान-पुण्य किया जाता है।
धार्मिक मत है कि हनुमान जी की पूजा करने से साधक को बल और बुद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या और मंगल दोष से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष जीवन में व्याप्त संकटों से निजात पाने के लिए हनुमान जी की पूजा करने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन किन राशियों पर बजरंगबली की कृपा बरसने वाली है? आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
यह भी पढ़ें: कितने साल तक चलती है शनि की महादशा, ऐसे करें न्याय के देवता को प्रसन्न
हनुमान जन्मोत्सव कब है?
वैदिक पंचांग के अनुसार, शनिवार 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव है। इस शुभ अवसर पर चैत्र पूर्णिमा का गंगा स्नान भी किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर कई मंगलकारी शुभ योग बन रहे हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर भद्रवास का संयोग शाम 04 बजकर 35 मिनट तक है। इस दौरान भद्रा पाताल में रहेंगी। इसके साथ ही हस्त और चित्रा नक्षत्र का संयोग है।
लकी मूलांक
हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को है। इस दिन का मूलांक 3 है। मूलांक 3 के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। इसके लिए 3 मूलांक के जातकों पर हनुमान जी की कृपा बरस सकती है। इसके साथ ही 9 मूलांक के जातकों पर भी बजरंगबली मेहरबान रहेंगे। उनकी कृपा से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी। सभी बिगड़े काम बनेंगे। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कारोबार के लिए नया प्लान कर सकते हैं। मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही दान-पुण्य में भागीदार होंगे।
लकी राशियां
शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन शनिदेव की पूजा की जाती है। शनिदेव मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं। इन दोनों राशि के जातकों पर हनुमान जी की कृपा बरसेगी। हनुमान जी की पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। मंगल देव की कृपा मकर राशि के जातकों पर बरसती है। अतः मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए चैत्र पूर्णिमा का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। सभी बिगड़े और अधूरे काम बनेंगे।
यह भी पढ़ें: मेष राशि के जातकों को कब मिलेगी साढ़ेसाती से मुक्ति, ऐसे करें शनिदेव को प्रसन्न
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।