Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Gochar 2025: बुध गोचर का कर्क से कन्या वालों पर क्या पड़ेगा असर, इन बातों का रखना होगा ख्याल

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 05:44 PM (IST)

    बुध देव बुद्धि वाणी और तर्क के कारक माने जाते हैं। ऐसे में बुध का गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं कुछ जातकों को स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना होगा। चलिए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं इस विषय में।

    Hero Image
    Budh Gochar 2025 जानें कर्क से कन्या का हाल

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। 6 जून को बुध देव मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। यह गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए जीवन में खास बदलाव लेकर आने वाला है। वहीं कुछ जातकों को कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि बुध गोचर का कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्क – बुध गोचर 6 जून 2025

    बुध आपके तृतीय और द्वादश भाव के स्वामी हैं। 6 जून को यह आपके द्वादश भाव से गोचर करेंगे। यह आत्मचिंतन और विश्राम का समय है। आप अपने भीतर जुड़ने की कोशिश कर सकते हैं। हो सकता है आप हर बात खुलकर न कह पाएं। मन पुरानी बातों या अधूरे मुद्दों की ओर जा सकता है। एकांत और आध्यात्मिक अध्ययन आपकी रुचि का केंद्र बन सकते हैं। नींद में बदलाव आ सकता है, सपने अधिक जीवंत लग सकते हैं। अगर आप रिसर्च या लेखन से जुड़े हैं तो यह समय लाभकारी हो सकता है। आपकी रचनात्मकता भी गहराई पा सकती है।

    बुध की दृष्टि आपके षष्ठ भाव पर है। इससे स्वास्थ्य, दिनचर्या और कार्यस्थल से जुड़े विषयों पर ध्यान जाएगा। आपको कुछ छुपे हुए स्वास्थ्य मामलों को देखना पड़ सकता है। ऑफिस के पुराने कामों को निपटाना फायदेमंद रहेगा। सहकर्मियों से बात करते समय सावधानी रखें और ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें। यह समय बड़े फैसलों के लिए उपयुक्त नहीं है, लेकिन रणनीति बनाने के लिए अच्छा है। कर्क राशि के जातक इस समय का उपयोग मानसिक शुद्धिकरण, आत्मविकास और शांतिपूर्वक योजना बनाने के लिए कर सकते हैं।

    सिंह – बुध गोचर 6 जून 2025

    बुध आपके एकादश और द्वितीय भाव के स्वामी हैं। 6 जून को यह आपके एकादश भाव से गोचर करेंगे। यह भाव लाभ, मित्रता और दीर्घकालिक लक्ष्यों से जुड़ा होता है। यह आपके लिए एक आशाजनक समय है। आप प्रभावशाली लोगों से जुड़ सकते हैं। नेटवर्किंग के ज़रिए लाभ मिलने की संभावना है। अगर आप किसी लक्ष्य की दिशा में काम कर रहे हैं, तो अब आपको यह समझ आने लगेगा कि उसे कैसे हासिल किया जाए।

    बुध आपके बोलने की क्षमता को और धार देगा, ख़ासकर समूह में या सार्वजनिक मंच पर। दोस्तों या टीम के साथ चर्चाएं सकारात्मक और उपयोगी हो सकती हैं। सामाजिक संपर्क या पब्लिक एक्सपोजर से आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। बुध की दृष्टि आपके पंचम भाव पर पड़ रही है। इससे आपके रचनात्मक पक्ष, प्रेम जीवन और संतान से जुड़े विषयों पर ध्यान जाएगा। रोमांटिक जीवन में आप भावनात्मक रूप से गहरे संवाद कर सकते हैं। बच्चे या विद्यार्थी आपकी सलाह चाह सकते हैं।

    भावनात्मक मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा तर्कशील न बनें। संवाद में गर्मजोशी बनाए रखें। यह गोचर आपको सामाजिक और भौतिक रूप से आगे बढ़ने में मदद करेगा। बस अपने अहम और जरूरत से ज़्यादा सोचने की आदत को थोड़ा काबू में रखें, तभी आप इस गोचर का पूरा लाभ उठा पाएंगे।

    कन्या – बुध गोचर 6 जून 2025

    बुध आपके लग्न और दशम भाव के स्वामी हैं। ऐसे में यह गोचर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। 6 जून को बुध आपके दशम भाव से गोचर करेंगे, जो कि आपके करियर, सामाजिक प्रतिष्ठा और जिम्मेदारियों से जुड़ा हुआ है। यह समय प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए काफी अनुकूल रहेगा। आपकी वरिष्ठों से अहम बातचीत हो सकती है। आप करियर में बदलाव की योजना बना सकते हैं या किसी नेतृत्व भूमिका को निभाने का अवसर मिल सकता है। आपकी सोच पैनी और रणनीतिक रहेगी। आप विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर सकेंगे। लेखन, प्रस्तुति या बातचीत के ज़रिए लाभ मिल सकता है।

    बुध की दृष्टि आपके चतुर्थ भाव पर पड़ रही है। इससे घर-परिवार से जुड़ी योजनाएं और चर्चाएं उभर सकती हैं। यह समय परिवार और काम के बीच संतुलन बनाने के लिए अच्छा है। प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट या पारिवारिक जिम्मेदारियों से जुड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।

    अपनों से बातचीत में समझदारी और विनम्रता ज़रूरी होगी। काम का तनाव घर तक न ले जाएं। अगर आप बुद्धिमानी से स्थिति को संभालें, तो यह करियर में तरक्की और घरेलू योजना दोनों में लाभ देने वाला समय हो सकता है। करियर और घरेलू मामलों में आप नियंत्रण में रहेंगे। बस लक्ष्यों की दौड़ में भावनात्मक ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ न करें।

    यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है। अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हें hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।