Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Gochar 2025: बुध करेंगे चाल में बदलाव, जानें कुंभ और मीन राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

    By Jagran NewsEdited By: Kaushik Sharma
    Updated: Sun, 22 Jun 2025 01:30 AM (IST)

    बुद्धि, तर्क और संवाद के कारक ग्रह बुध देव (Budh Gochar 2025) को माना जाता है। 22 जून को बुध देव राशि परिवर्तन करेंगे, जिससे कुंभ और मीन राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है। इस गोचर से भावनात्मक अभिव्यक्ति और रचनात्मकता का संचार करेगा। आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी से जानते हैं कि बुध गोचर का कुंभ और मीन राशि को कौन-से लाभ मिलेंगे।  

    Hero Image

    Budh Gochar 2025: बुध गोचर से इन राशियों की चमकेगी किस्मत 


    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री।  22 जून 2025 को बुध देव कर्क राशि में गोचर करेंगे, जिसका प्रभाव राशि के जातकों पर पडेगा। इस गोचर से बुध देव में एक सहज और संवेदनशील ऊर्जा का संचार होगा। इस गोचर से कुंभ और मीन राशि के जातकों का दैनिक कार्यों में अनुशासन और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रहेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि बुध गोचर (Budh Gochar 2025 Zodiac Predictions) का कुंभ और मीन राशियों के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ राशि – बुध का गोचर, 22 जून 2025:

     

     

    Kumbh (1)


    बुध देव (Mercury effects on Aquarius) आपके पंचम और अष्टम भाव के स्वामी हैं। वर्तमान में वे षष्ठम भाव में विराजमान हैं तथा द्वादश भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं। कुंभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर दैनिक कार्यों में अनुशासन और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान लाएगा। बुध देव का षष्ठम भाव में गोचर आपको अपने रोजमर्रा के जीवन में सुधार के लिए प्रेरित करेगा। पंचम भाव (रचनात्मकता, संतान, प्रेम) और अष्टम भाव (गूढ़ता, परिवर्तन) के स्वामी के रूप में बुध इस समय आपकी रचनात्मक ऊर्जा को व्यवस्थित करने का अवसर दे रहे हैं।

     

    आप अपने स्वास्थ्य और मानसिक तनाव को लेकर अधिक सजग होंगे। अनुसंधान कार्य, सामान्य समस्याओं का समाधान निकालना या पुरानी आदतों को बदलना अब संभव हो पाएगा। यह समय आपको अपनी उत्पादकता बढ़ाने में भी मदद करेगा।

     

    बुध की द्वादश भाव पर दृष्टि अंतर्मन और अवचेतन स्तर पर काम करने का अवसर देगी। यह समय छिपी हुई चिंताओं या पुराने मानसिक बोझ को हल करने के लिए उपयुक्त है। ध्यान, जर्नलिंग, योग अथवा थेरेपी से विशेष लाभ मिल सकता है। कुछ कर्मिक चक्र या बीते समय के मुद्दे अब सामने आ सकते हैं। इन्हें सुलझाने से आपके वर्क-लाइफ बैलेंस में सुधार होगा। आपको अत्यधिक सोच से बचना चाहिए।  जहां  जरूरत हो, खुलकर बात करनी चाहिए। संभव है कि कोई गुप्त सत्य उजागर हो, जो आपके दृष्टिकोण को नया मार्ग दिखाए। आपका धैर्य और मानसिक सजगता अब आने वाले समय में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बना सकती है।

     

    यह भी पढ़ें: Budh Gochar 2025: तुला और वृश्चिक वालों पर क्या पड़ेगा बुध गोचर का असर, रखें इन बातों का ध्यान

     

    मीन राशि – बुध का गोचर, 22 जून 2025

     

     

    Meen (1)


    बुध देव आपके चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी हैं। वर्तमान में वे पंचम भाव में स्थित हैं तथा एकादश भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं। मीन राशि के जातकों के लिए यह गोचर अधिक भावनात्मक अभिव्यक्ति और रचनात्मकता का संचार करेगा। पंचम भाव (प्रेम, संतान, रचनात्मकता) में स्थित बुध देव आपको कला, लेखन, प्रेम-संबंधी संवाद और आत्म-अभिव्यक्ति में समर्थ बनाएंगे।

     

    चतुर्थ भाव (घर, भावनाएं) और सप्तम भाव (संबंध, साझेदारी) के स्वामी के रूप में बुध इस समय घनिष्ठ संबंधों में स्नेहपूर्ण संवाद और भावनात्मक समझदारी को बढ़ाएंगे। यह समय रचनात्मक लेखन, कला-साधना और युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए अनुकूल है। प्रेम-संबंधों में नयापन आ सकती है।

     

    बुध की एकादश भाव पर दृष्टि आपके नेटवर्क और लंबी अवधि के लक्ष्यों को सशक्त बनाएगी। मित्रों से जुड़ाव बढ़ेगा। साझा रचनात्मक प्रोजेक्ट्स में भी सफलता मिलेगी। टीम वर्क से लाभ होगा। दोस्ती और प्रेम संबंधों में आपका संवाद अधिक सच्चा और दिल से जुड़ा होगा। यदि किसी रचनात्मक अवरोध का सामना कर रहे हैं तो अब उसमें नयी ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी। आपको बस आदर्शवादिता से थोड़ा सावधान रहना होगा।

     

    संबंधों में व्यावहारिक अपेक्षाएं रखें। यह समय कलात्मक अभिव्यक्ति और भावनात्मक जुड़ाव के लिए अत्यंत शुभ है। यदि आप अपनी रचनात्मक ऊर्जा को दीर्घकालिक दृष्टि से जोड़कर आगे बढ़ें तो विशेष लाभ प्राप्त होगा।

     

    यह भी पढ़ें: Budh Gochar 2025: धनु-मकर राशि के लिए बेहद खास रहेगा बुध गोचर, होंगे कई बड़े लाभ

    यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है , अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हे hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।