Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Gochar 2025: कुंभ राशि को कारोबार में मिल सकती है सफलता, मकर और मीन वालों को करना होगा ये काम

    बुध गोचर (Budh Gochar 2025 Effects) से कई राशि के जातकों के जीवन में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। कई राशि के जातकों को लीगल या पार्टनरशिप से जुड़े मामलों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इन मामलों में भी आपको विजय मिल सकती है। चलिए ऐस्ट्रॉलाजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं इस विषय में।

    By Pravin Kumar Edited By: Pravin Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    Budh Gochar 2025: बुध ग्रह मजबूत करने के उपाय

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। व्यापार के दाता बुध देव 30 अगस्त को राशि परिवर्तन करेंगे। इस दिन बुध देव कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में बुध देव 14 सितंबर तक रहेंगे। इसके अगले दिन बुध देव राशि परिवर्तन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुध देव के राशि परिवर्तन से कुंभ राशि के जातकों को कई मामलों में  सफलता मिल सकती है। वहीं, मकर और मीन राशि के जातकों को भी बदलाव देखने को मिल सकता है। चलिए जानते हैं कि बुध गोचर का समय मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है।

    मकर – बुध का सिंह राशि में गोचर 30 अगस्त 2025

    बुध, जो आपके छठे और नवें भाव के स्वामी हैं, अब आठवें भाव में प्रवेश करेंगे। यह समय फाइनेंस, साझा संसाधन और इमोशनल ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस देगा। कर्ज, इंश्योरेंस या इनहेरिटेंस पर ध्यान देना होगा।

    दूसरे भाव पर बुध की दृष्टि से पारिवारिक वैल्यू और बातचीत पर असर पड़ेगा। पैसे से जुड़े डिस्कशन हो सकते हैं। रिसर्च या इन्वेस्टिगेशन में सफलता मिलेगी। ओवरथिंकिंग से तनाव या हेल्थ इश्यू हो सकते हैं।

    उपाय

    बुधवार को हरी मूंग गरीबों को दान करें और प्राणायाम करें।

    कुंभ – बुध का सिंह राशि में गोचर 30 अगस्त 2025

    बुध, जो आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं, अब सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे। यह समय पार्टनरशिप, कॉन्ट्रैक्ट्स और पब्लिक डीलिंग पर फोकस करेगा। शादी या बिजनेस पार्टनरशिप के लिए अच्छा समय है। बातचीत एक्सप्रेसिव और स्ट्रांग होगी। ईमानदारी रिश्तों को मजबूत करेगी। प्रथम भाव पर बुध की दृष्टि से आपकी पर्सनालिटी और चार्म बढ़ेगा। अहंकार से बचें। रिश्तों में विनम्रता अपनाएं।

    उपाय

    • बुधवार को हरे रंग का धागा कलाई में बांधें।
    • अपने पार्टनर या करीबी दोस्त को फल भेंट करें।

    मीन – बुध का सिंह राशि में गोचर 30 अगस्त 2025

    बुध, जो आपके चौथे और सप्तम भाव के स्वामी हैं, अब छठे भाव में प्रवेश करेंगे। यह समय डेली वर्क, सर्विस और हेल्थ पर फोकस करेगा। विवाद सुलझाने और वर्क एफिशिएंसी बढ़ाने का मौका है। लीगल या पार्टनरशिप से जुड़े मामले सामने आ सकते हैं। डिप्लोमैटिक रहें। बारहवें भाव पर बुध की दृष्टि से खर्च या विदेशी कनेक्शन का असर डेली रूटीन पर पड़ सकता है। ऑर्गेनाइज्ड रहें और हेल्थ का ध्यान रखें।

    उपाय

    • बुधवार को किसी क्लिनिक या चैरिटी में दवाइयां दान करें।
    • रोज “ॐ नमो नारायणाय” का जप करें।

    यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: कर्क वालों को कर्ज से मिलेगी मुक्ति, पढ़ें सिंह और कर्क राशियों की भविष्यवाणी

    यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: बुध गोचर से मिथुन राशि वालों को जॉब में मिलेगी सफलता, जानें बाकी राशियों का हाल

    लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, फीडबैक हेतु संपर्क करें: hello@astropatri.com