Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Gochar 2025: कर्क वालों को कर्ज से मिलेगी मुक्ति, पढ़ें सिंह और कन्या राशियों की भविष्यवाणी

    बुध का सिंह राशि में गोचर (Budh Gochar 2025 Effects) आपकी बातचीत में हिम्मत क्रिएटिव कामों में निडरता और नेटवर्किंग को मजबूत करेगा। कुछ लोग रिलेशनशिप या पढ़ाई पर फोकस करेंगे। वहीं कई लोग फ्यूचर की प्लानिंग करेंगे। चलिए ऐस्ट्रॉलाजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जानते हैं इस विषय में।

    By Digital Desk Edited By: Pravin Kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    Budh Gochar 2025: बुध देव कब करेंगे कन्या राशि में गोचर?

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। ग्रहों के राजकुमार बुध देव 30 अगस्त को सिंह राशि में गोचर करेंगे। बुध देव के राशि परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों के जीवन में विशेष बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं, कर्क राशि के जातकों को करियर और कारोबार में भी सफलता मिल सकती है। चलिए जानते हैं कि बुध गोचर का समय कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्क – बुध का सिंह राशि में गोचर 30 अगस्त 2025

    बुध, जो आपके बारहवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं, अब दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे। यह समय आपके फाइनेंस, वाणी और वैल्यूज पर फोकस करेगा। इन्वेस्टमेंट या पारिवारिक संपत्ति की समीक्षा का अच्छा समय है। बातचीत गर्मजोशी भरी होगी लेकिन सीधेपन से बचें। बुध की आठवें भाव पर दृष्टि से छुपे हुए आर्थिक या इमोशनल राज सामने आ सकते हैं। स्ट्रैटेजिक प्लानिंग और कर्ज निपटाने का अच्छा समय है। फालतू खर्च और उधार देने से बचें।

    उपाय

    बुधवार को गरीब बच्चों को भोजन कराएं।

    रोज कुछ समय मौन साधना करें।

    सिंह – बुध का सिंह राशि में गोचर 30 अगस्त 2025

    बुध, जो आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं, अब प्रथम भाव में आएंगे। यह समय आपको आर्टिक्युलेटेड और इनफ्लुएंशल बनाएगा। बातचीत और लीडरशिप से पर्सनल डिसीजन और करियर प्रेजेंटेशन अच्छे होंगे। सातवें भाव पर बुध की दृष्टि से पार्टनरशिप और कॉन्ट्रैक्ट्स पर फोकस आएगा। नेगोशिएशन या शादी की बातों के लिए अच्छा समय है। कॉन्फिडेंस हाई रहेगा, लेकिन अहंकार से बचें। जितना बोलें उतना सुनें भी, वरना कॉन्फ्लिक्ट हो सकता है।

    उपाय

    बुधवार को हरे कपड़े पहनें और रोज तुलसी को जल अर्पित करें।

    कन्या – बुध का सिंह राशि में गोचर 30 अगस्त 2025

    बुध, जो आपके प्रथम और दशम भाव के स्वामी हैं, अब बारहवें भाव में गोचर करेंगे। यह समय इंट्रोस्पेक्शन, विदेश संबंध और सीक्रेट कामों के लिए अच्छा रहेगा। बैकएंड काम पूरे करने का अवसर है। खर्च बढ़ सकते हैं, खासकर यात्रा या हेल्थ पर। करियर प्लानिंग में सावधानी रखें और स्ट्रैटेजी जल्दी रिवील न करें। छठे भाव पर बुध की दृष्टि विवाद सुलझाने और हेल्थ इम्प्रूव करने में मदद करेगी। मेडिटेशन और जर्नलिंग से क्लैरिटी मिलेगी।

    उपाय

    • रविवार को सूर्यदेव को शहद मिला जल अर्पित करें।
    • जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी दान करें।

    यह भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: बुध गोचर से मिथुन राशि वालों को जॉब में मिलेगी सफलता, जानें बाकी राशियों का हाल

    लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, फीडबैक हेतु संपर्क करें: hello@astropatri.com