Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Margi 2025: मकर राशि वालों की बदलेगी तकदीर, कारोबार में आएगी तेजी

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    कर्क राशि में बुध मार्गी (Bhudh margi effects) होने से मीन राशि वाले लाभ पा सकते हैं। बुध देव आपके एकादश भाव को दृष्टि देंगे जिससे सामाजिक नेटवर्क और सामूहिक प्रयासों से लाभ के अवसर आएंगे। आइए ऐस्ट्रॉलजर आनंद सागर पाठक जी से जानते हैं कि बुध मार्गी से धनु से लेकर मीन राशि को कौन-से लाभ मिलेंगे।

    Hero Image
    Budh Margi 2025: बुध को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। 11 अगस्त 2025 को कर्क राशि में बुध देव के मार्गी होने से आत्मविश्वास, तेज सोच और व्यक्तिगत व पेशेवर जीवन में सहज प्रवाह लेकर आएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि बुध मार्गी (Budh Margi 2025 Zodiac Predictions) का धनु से लेकर मीन राशियों के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनु – आपके अष्टम भाव में कर्क राशि में बुध मार्गी

    बुध देव आपके सप्तम और दशम भाव के स्वामी हैं। 11 अगस्त 2025 को बुध देव कर्क राशि में आपके अष्टम भाव में मार्गी होंगे। इससे संयुक्त वित्त, विरासत या टैक्स मामलों से जुड़े मुद्दों का समाधान होगा। साझेदारों के साथ पुराने मतभेद भी सुलझ सकते हैं। बुध देव आपके द्वितीय भाव को दृष्टि देंगे, जिससे धन और संसाधनों पर प्रभावी बातचीत करने की क्षमता बढ़ेगी। वित्तीय निर्णयों में जल्दबाजी न करें। आने वाला समय निवेश के पुनर्गठन के लिए अच्छा रहेगा। रिश्तों में भावनात्मक उपचार और भरोसा बढ़ाने पर ध्यान रहेगा।

    उपाय

    • हरे फल या सब्जियां दान करें।
    • अपने होम ऑफिस में हरा पौधा रखें।

    मकर – आपके सप्तम भाव में कर्क राशि में बुध मार्गी

    बुध देव आपके षष्ठ और नवम भाव के स्वामी हैं। 11 अगस्त 2025 को बुध देव कर्क राशि में आपके सप्तम भाव में मार्गी होंगे। इससे व्यापारिक और व्यक्तिगत साझेदारी में तालमेल और स्पष्टता आएगी। पार्टनर के साथ हुए गलतफहमियां दूर हो सकती हैं। बुध देव आपके प्रथम भाव को दृष्टि देंगे, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और खुद को बेहतर व्यक्त कर पाएंगे। यह समझौते साइन करने और कॉन्ट्रैक्ट फाइनल करने का अच्छा समय है। विशेषज्ञ की सलाह से लाभ हो सकता है। पार्टनर के साथ कार्य या अवकाश यात्रा का अवसर सुखद रहेगा।

    उपाय

    • तुलसी के पौधे को हरी इलायची मिला हुआ जल अर्पित करें।
    • बुधवार को हरे वस्त्र पहनें।

    कुंभ – आपके षष्ठ भाव में कर्क राशि में बुध मार्गी

    बुध देव आपके पंचम और अष्टम भाव के स्वामी हैं। 11 अगस्त 2025 को बुध देव कर्क राशि में आपके षष्ठ भाव में मार्गी होंगे। इससे कार्य, विवाद समाधान और स्वास्थ्य मामलों में प्रगति होगी। लंबित अदालती मामले या नौकरी संबंधी मुद्दों में सफलता मिल सकती है। बुध देव आपके द्वादश भाव को दृष्टि देंगे, जिससे दूरस्थ स्थानों या विदेशी संबंधों में पुराने मतभेद सुलझ सकते हैं। यह दिनचर्या सुधारने और खर्च प्रबंधन का अच्छा समय है। स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने में भी सहायता मिलेगी।

    उपाय

    • गरीबों को हरी दाल दान करें।
    • रोज सुबह “ॐ बुं बुधाय नमः” का जाप करें।

    मीन – आपके पंचम भाव में कर्क राशि में बुध मार्गी

    बुध देव आपके चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी हैं। 11 अगस्त 2025 को बुध देव कर्क राशि में आपके पंचम भाव में मार्गी होंगे। इससे रचनात्मकता, प्रेम और सट्टा गतिविधियां बढ़ेंगी। प्रेम जीवन, शैक्षणिक प्रोजेक्ट या संतान से जुड़े मामलों में देरी अब सुलझ सकती है। बुध देव आपके एकादश भाव को दृष्टि देंगे, जिससे सामाजिक नेटवर्क और सामूहिक प्रयासों से लाभ के अवसर आएंगे। यह रचनात्मक विचार व्यक्त करने का उत्तम समय है। दोस्तों से दोबारा जुड़ सकते हैं या लंबी अवधि के निवेश की योजना बना सकते हैं।

    उपाय

    • गौमाता को पालक खिलाएं।
    • अपने अध्ययन कक्ष या कार्यस्थल पर हरा रत्न रखें।

    यह भी पढ़ें- Budh Margi 2025: बुध देव के मार्गी होने से इन राशियों की लगने वाली है लॉटरी, पैसों से भरा रहेगा पर्स

    लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, प्रतिक्रिया हेतु लिखें: hello@astropatri.com