Ashadha Month 2025: जून में इस दिन से हो रही है आषाढ़ माह की शुरुआत, जानिए किन राशियों को मिलेगा लाभ
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार आषाढ़ का महीना भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है। इस महीने में भगवान विष्णु की विशेष रूप से पूजा-अर्चना कर शुभ फलों की प्राप्ति की जाती सकती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस माह में विशेष लाभ मिलने वाला है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आषाढ़ हिंदू कैलेंडर का चौथा महीना है। इस माह में ही चातुर्मास की भी शुरुआत होती है, जिसे लेकर यह माना जाता है कि चार माह के लिए भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं। इसके साथ ही इस माह में गुप्त नवरात्र, जगन्नाथ रथयात्रा और गुरु पूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार भी मनाए जाते हैं।
कब से शुरू हो रहा है आषाढ़ माह
इस साल आषाढ़ माह की शुरुआत 12 जून से होने जा रही है। वहीं इस महीने का समापन 10 जुलाई को होगा। वहीं आषाढ़ माह की शुरुआत के साथ यानी 12 जून को बृहस्पति अस्त भी होने जा रहे हैं, जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ने वाला है।
करियर में मिलेगा लाभ
आषाढ़ माह में मेष राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है। इस दौरान आपको अटके हुए काम पूरे होंगे। साथ ही करियर-कारोबार में आ रही बाधा दूर होगी और लाभ के योग बनेंगे। इस महीने आपकी आय में वृद्धि भी हो सकती है।
बनेंगे प्रमोशन के चांस
आषाढ़ माह में गुरु अस्त होने के कारण कर्क राशि के जातकों को भी विशेष लाभ मिलने वाला है। इस दौरान आपको अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही कर्क राशि के जातकों के लिए प्रमोशन के चांस भी बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Aashadh Shivratri 2025: जून महीने में कब है मासिक शिवरात्रि? यहां जानें शुभ मुहूर्त एवं योग
गुरु अस्त से इन्हें मिलेगा लाभ
गुरु अस्त होने से तुला राशि के जातकों को भी काफी लाभ मिलने की संभावना है। आषाढ़ माह में आपके लिए सफलता के योग बन रहे हैं। आप जिस भी कार्य के लिए कोशिश कर रहे हैं, वह पूरा हो सकता है। प्रोफेशनल लाइफ में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है।
यह भी पढ़ें - Ashadha Month 2025: आषाढ़ माह में कब है देवशयनी एकादशी और गुरु पूर्णिमा? देखें त्योहार की पूरी लिस्ट
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।