Indira Ekadashi 2025 Daan: इंदिरा एकादशी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, पितृ ऋण से मिलेगी मुक्ति
गरुड़ पुराण में वर्णित है कि इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi 2025) का व्रत करने से व्यक्ति द्वारा जन्म-जन्मांतर में किए गए समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही मृत्यु के बाद व्यक्ति को उच्च लोक में स्थान मिलता है। इस शुभ अवसर पर पितरों का तर्पण किया जाता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, बुधवार 17 सितंबर को इंदिरा एकादशी है। यह पर्व हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन साधक व्रत रख जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। साथ ही पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है।
धार्मिक मत है कि इंदिरा एकादशी व्रत करने से साधक के पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही साधक को पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है। अगर आप भी पितरों की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो इंदिरा एकादशी के दिन भक्ति भाव से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा (Indira Ekadashi Puja Vidhi) करें। वहीं, पूजा के बाद राशि अनुसार इन चीजों का दान (Indira Ekadashi 2025) करें।
राशि अनुसार दान
- मेष राशि के जातक इंदिरा एकादशी के दिन पूजा के बाद गेहूं और रागी का दान जरूर करें।
- वृषभ राशि के जातक इंदिरा एकादशी के दिन पूजा के बाद चावल और आटा का दान करें।
- मिथुन राशि के जातक इंदिरा एकादशी के दिन पूजा के बाद गौ माता को हरा चारा खिलाएं।
- कर्क राशि के जातक पितरों की कृपा पाने के लिए पूजा के बाद सफेद कपड़े का दान करें।
- सिंह राशि के जातक अपने पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए मूंगफली और गुड़ का दान करें।
- कन्या राशि के जातक एकादशी के दिन विवाहित महिलाओं को हरी चूड़ियों का दान करें।
- तुला राशि के जातक एकादशी के दिन दही, पोहा, चीनी और सफेद रंग की मिठाई का दान करें।
- वृश्चिक राशि के जातक इंदिरा एकादशी के दिन पूजा के बाद सेब शहद और गेहूं का दान करें।
- धनु राशि के जातक एकादशी के दिन पूजा के बाद चने की दाल, हल्दी और मकई का दान करें।
- मकर राशि के जातक पितरों को प्रसन्न करने के लिए जूते-चप्पल और कंबल का दान करें।
- कुंभ राशि के जातक एकादशी के दिन काले वस्त्र, काले तिल और सरसों के तेल का दान करें।
- मीन राशि के जातक एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्र और बेसन के लड्डू का दान करें।
यह भी पढ़ें- Indira Ekadashi पर पूजा के समय विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ, पितृ ऋण से मिलेगी मुक्ति
यह भी पढ़ें- Indira Ekadashi 2025: इंदिरा एकादशी के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक, जीवन से दूर होगी दुख और दरिद्रता
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।