Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Devshayani Ekadashi 2025 Daan: इन खास चीजों का दान कर पाएं भगवान विष्णु का आशीर्वाद, पूरी होगी आपकी हर मुराद

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Thu, 03 Jul 2025 02:33 PM (IST)

    ज्योतिषियों की मानें तो देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2025) पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी संकटों से मुक्ति मिलेगी। इस शुभ अवसर पर मंदिरों में भगवान विष्णु की खास पूजा की जाती है।

    Hero Image
    Devshayani Ekadashi 2025 Daan: देवशयनी एकादशी का धार्मिक महत्व

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, रविवार 06 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। यह पर्व हर साल आषाढ़ महीने में मनाया जाता है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा एवं भक्ति की जाती है। साथ ही लक्ष्मी नारायण जी की कृपा पाने के लिए  एकादशी का व्रत रखा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक मत है कि देवशयनी एकादशी व्रत करने से साधक को पृथ्वी लोक पर स्वर्ग समान सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही सुख, शोहरत, पद-प्रतिष्ठा, यश और कीर्ति में बढ़ोतरी होती है। इस शुभ अवसर पर दान करने का भी विधान है। अगर आप भी लक्ष्मी नारायण जी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो देवशयनी एकादशी के दिन भक्ति भाव से पूजा (Devshayani Ekadashi Puja Vidhi) करें। वहीं, पूजा के बाद राशि अनुसार इन चीजों का दान करें।

    आप भी लक्ष्मी नारायण जी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो देवशयनी एकादशी के दिन भक्ति भाव से पूजा करें। वहीं, पूजा के बाद राशि अनुसार इन चीजों का दान करें। इन चीजों के दान से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी। साथ ही भगवान विष्णु की कृपा आप पर बरसेगी।

    यह भी पढ़ें: हीरे की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, धन-दौलत से भर जाएगी तिजोरी

    राशि अनुसार दान

    • मेष राशि के जातक करियर और कारोबार में सफल होने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन लाल रंग के कपड़े का दान करें।  
    • वृषभ राशि के जातक सुखों में बढ़ोतरी के लिए देवशयनी एकादशी पूजा के बाद के दिन चावल और आटा का दान करें।
    • मिथुन राशि के जातक कारोबार में तरक्की पाने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन मूंग दाल या साबुत मूंग का दान करें।
    • कर्क राशि के जातक मानसिक तनाव से निजात पाने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन पोहा, दही और चीनी का दान करें।
    • सिंह राशि के जातक कारोबार में सफल होने के लिए  देवशयनी एकादशी तिथि के दिन गुड़ और मूंगफली का दान करें।
    • कन्या राशि के जातक आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन राहगीरों को गन्ने का रस पिलाएं।
    • तुला राशि के जातक कुंडली में शुक्र मजबूत करने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन सफेद कपड़े का दान करें।
    • वृश्चिक राशि के जातक जीवन में व्याप्त बाधा को दूर करने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन गेहूं और शकरकंद का दान करें।
    • धनु राशि के जातक करियर में मनमुताबिक सफलता पाने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन मकई और चने की दाल का दान करें।
    • मकर राशि के जातक कारोबार में विस्तार या सफल होने के लिए देवशयनी एकादशी तिथि के दिन जूते-चप्पल और छाता का दान करें।
    • कुंभ राशि के जातक शनि की बाधा को दूर करने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन पूजा के बाद काले वस्त्र का दान करें।
    • मीन राशि के जातक करियर से संबंधित परेशानी दूर करने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्र का दान करें।  

    यह भी पढ़ें: हर किसी को नहीं दिखता अमर पक्षी, जिस पर कृपा होती है वही देख पाता है कबूतर का जोड़ा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner
    comedy show banner