गर्मी के मौसम में धूप और धूल से आंखों की सुरक्षा करना बहुत जरूरी होता है, इसके लिए आपको बढ़िया क्वालिटी वाले सनग्लासेस यानी धूप के चश्मे की जरूरत होती है। आमतौर लोग चश्मे के चुनाव को लेकर काफी सजग रहते हैं, क्योंकि एक बढ़िया डिजाइन वाला चश्मा आंखों की सुरक्षा के साथ काफी स्टाइलिश लुक भी देता है। बाजार में इस समय चश्मों के कई ब्रांड आ चुके हैं, ऐसे में सही सनग्लासेस का चुनाव काफी मुश्किल हो जाता है। बजट रेंज में अगर बढ़िया क्वालिटी के चश्मे लेना है, तो आप लेंसकार्ट, Fastrack, टॉमी हिलफिगर और Ray Ban जैसे ब्रांड्स चुन सकते हैं। चलिए जानते हैं कि किस कंपनी के सनग्लासेस हमारे लिए बेहतर हो सकते हैं? साथ ही हम इनकी खासियत के बारे में भी जानेंगे। ये चश्में किसी को गिफ्ट करने के लिए सही विकल्प हो सकते हैं।
कौन-सी कंपनी के सनग्लासेस रहते हैं बढ़िया?
विंसेंट चेज सनग्लासेस- यह कंपनी लेंसकार्ट के अंतर्गत आती है, जिसे धूप के चश्मे बनाने के लिए जाना जाता है। इनके चश्मे देखने में आकर्षक होने के साथ काफी हल्के होते हैं। इन्हें बनाने के लिए पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया जाता है, जो आम प्लास्टिक के मुकाबले हल्का और पतला होता है, जिससे ये चश्मे काफी आकर्षक लगते हैं। इनके कई चश्में महिला और पुरुष दोनों के द्वारा पहने जा सकते हैं।
टॉमी हिलफिगर सनग्लासेस- ये सनग्लासेस देखने में स्टाइलिश होने के साथ पहनने में काफी आरामदायक भी होते हैं। इनमें आपको कलर और डिजाइन के कई विकल्प मिल जाते हैं। ये स्क्रैच रजिस्टेंट कोटिंग वाले लेंस के साथ आते हैं, जिससे इनके शीशे पर जल्दी खरोंच नहीं लगती है। इन्हें अल्ट्रावायलेट रोशनी को रोकने में भी सहायक माना जाता है।
रे-बैन सनग्लासेस- इस कंपनी की स्थापना सन् 1937 में हुई थी। इसे खासतौर पर बेहतरीन चश्मे बनाने के लिए जाना जाता है। इस ब्रांड ने सबसे पहले एविएटर मॉडल के चश्मे बनाए थे, जिन्हें खासतौर पर अमेरिकी लोगों के लिए तैयार किया गया। इनके फ्रेम काफी हल्के और बहुत मजबूत होते हैं, साथ ही पोलराइज्ड लेंस ज्यादा चमक और UV किरणों से आंखों को सुरक्षा दे सकते हैं।
फास्ट्रेक सनग्लासेस- इस कंपनी को स्टाइलिश स्पोर्ट्स और कैजुअल सनग्लासेस बनाने के लिए जाना जाता है। यह ब्रांड मेटल और हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बने हुए फ्रेम बनाने के लिए मशहूर है। इनके चश्मे देखने में स्टाइलिश होने के साथ आंखो को भी सुरक्षा दे सकते हैं। ब्रांड के दावे के मुताबिक ये सनग्लासेस 100 प्रतिशत तक UV रेज से सुरक्षा दे सकते हैं।