शादियों का सीजन शुरु होते ही हर लड़की को टेंशन होने लगती है कि वो ऐसा क्या पहनें जिससे उसका लुक सबसे रॉयल और अलग दिखें। ऐसे में वेलवेट सूट एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जो शादियों के मौसम में ट्रेंड में बना रहता है। आमतौर पर वेलवेट फैब्रिक अपने आप में भारी और लग्जरी होता है। इन Velvet Suit Design पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है, जो लुक को रॉयल बना देती है। इनका सॉफ्ट फैब्रिक महिलाओं को वेडिंग फंक्शन में हल्का और आरामदायक महसूस कराता है। इन वेलवेट वेडिंग सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा और पैंट मिलता है, जो आपके लुक को पूरा करता है। इन Wedding वेलवेट डिजाइनर सूट को शादी में हल्की ज्वेलरी, हाई हील्स और लाइट मेकअप के साथ पहनेंगी, जो लुक में चार चांद लगा सकती है।
इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए स्टाइल स्ट्रीट पर क्लिक करें।
यहां आपको शादी के लिए ट्रेंडी वेलवेट सूट डिजाइन के 5 प्रमुख विकल्प मिलेंगे।