क्या आप अपनी शादी के लिए सबसे खूबसूरत, स्टाइलिश और ट्रेंड में चल रही दुल्हन पायल डिज़ाइन ढूंढ रही हैं? वैसे भी शादी के दिन हर दुल्हन चाहती है कि उसका हर ज्वेलरी पीस मेहंदी से लेकर कलीरों तक और पायल तक सब कुछ एकदम परफेक्ट हो। लेकिन इतनी सारी डिज़ाइन में से यह तय करना कि कौन-सी पायल आपको सबसे ज्यादा सूट करेगी? कौन-सी पायल ट्रेंड में है? कौन-सी दुल्हन पायल आपके ब्राइडल लुक को और भी खूबसूरत बनाएगी? इन्हीं सब सवालों के जवाब के लिए आप नीचे दुल्हन के Latest Payal Design के टॉप विकल्प देख लें। इसमें आपको सिल्वर और गोल्डन दोनों ही विकल्प मिल जायेंगे, जिनको आप अपने लहंगे की मैचिंग में ले सकती हैं। ये नई-नई पायल मॉडर्न, ट्रेडिशनल और बेहद खूबसूरत हैं, जो आपके ब्राइडल लुक में चार-चाँद लगा देंगी।
नीचे लिस्ट में ट्रेंडी दुल्हन पायल को अपनी शादी के खास दिन पहनने के लिए टॉप 5 डिज़ाइन देख लें-