जब भी बात साड़ी पहनने की आती है, तो बड़े फंक्शन से लेकर ईवेंट तक, किसी भी पार्टी से लेकर घर में बड़ा पूजा या फिर शादी-ब्याह तक में भी, सभी महिलाएं बनारसी सिल्क साड़ी पहनना बहुत पसंद करती हैं और पसंद हो भी क्यों ना बनारसी साड़ी को पारंपरिक कढ़ाई और चमक की वजह से हर महिला को निखार दोगुना हो जाता है। अगर आप अपने लिए सुंदर डिजाइन वाली Silk Banarasi Saree देख रही हैं, तो यहां शानदार 5 विकल्प दिए गए हैं। वैसे तो बनारसी साड़ी कई तरह के फैब्रिक में मिल सकती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पसंद इन्हें सिल्क फैब्रिक में ही किया जाता है। बढ़िया लुक मिलने के साथ ये साड़ियां आपके लिए आरामदायक भी हो सकती हैं, तो अपने स्टाइल स्ट्रीट में इसे शामिल किया जा सकता है।
बनारसी सिल्क साड़ी को कैसे स्टाइल करें?
- क्या आपकी दुविधा भी यही है, कि वार्डरोब में बनारसी सिल्क साड़ी शामिल कर तो ली है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि उसे अच्छे से पहना कैसे जाए? अगर हां.. तो सबसे पहले आपको सही डिजाइन वाले ब्लाउज को चुनना होगा, जो आपके लुक को बहुत आकर्षक बना सकता है। आप साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट रंग का ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा ब्लाउज की डिजाइन बहुत महत्व रखती है, तो आप स्लीवलेस, बेकलेस, नेट वाला या फिर बटरफ्लाई स्टाइल वाला ब्लाउज जैसे कुछ अपने लिए सिल्वा सकती हैं।
- आजकल तो साड़ी को बांधने के लिए कई तरीके होते मिल जाते हैं, ऐसे में आप भी पल्लू को अलग-अलग स्टाइल में सेट कर सकती हैं, तो अगर आप खुला पल्लू रखती हैं, तो कोशिश करें, साड़ी को कुछ अलग तरह से बांधलें, देखिएगा आपको लुक एकदम बदल जाएगा।
- क्या आप भी सुंदर साड़ी पहनने के बाद मेकअप वगरह पर ध्यान नहीं देती हैं? अगर हां, तो यह गलत है, आपको पार्टी में साड़ी पहननी है, तो अच्छे से मेकअप और हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दें।
Top Five Products
EthnicJunction Women's Banarasi Silk Blend Saree
ब्लैक और क्रीम रंग में यह सुंदर डिजाइन वाली बनारसी साड़ी आपको मिल जाएगी। इस साड़ी की डिजाइन कती बात करें, तो साड़ी पर पूरी फूल पत्तों को डिजाइन से भरी हुई है, जिसे पहन कर आपको बहुत खूबसूरत लुक मिल सकता है। इसे बनाने के लिए सिल्क के साथ चंदेरी मटेरियल का प्रयोग भी किया गया है। इस ब्रांड द्वारा बताया गया है, कि इस Women साड़ी की सही से देखभाल करनी है, तो इसे ड्राई क्लीन करना ही सही रहेगा। इसका प्रिंट सुंदर है और यह पहनने में भी हल्की और आरामदायक हो सकती है। इस Saree के साथ ब्लाउज पीस मिल रहा है, तो अपने हिसाब से ब्लाउज को सिलवा सकती हैं। यह फ्री स्टाइल वाली साड़ी है, जो ब्लैक रंग में लड़कियों द्वारा और क्रीम रंग में महिलाओं द्वारा पसंद की जा सकती है।
ब्लाउज के लिए सुझाव: इसके साथ हॉल्टर नेक या फिर वी-नेक स्टाइल वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं। स्लीव ब्लाउज की 3/4th या फिर स्लीवलेस भी रख सकती हैं। जरूरी नहीं है, कि इसके साथ सिल्क कपड़ा का ब्लाउज ही बनावाएं।
01
Mehrang Cotton Banarasi Silk Saree for Women
लोगों का अक्सर सवाल रहता है, कि बनारसी साड़ी पहनने में आरामदायक रहेगी या नहीं। ऐसे में यह आकर्षक डिजाइन वाली बनारसी साड़ी गर्मी के मौसम में पहनने के लिए भी उपयुक्त विकल्प हो सकती है। दरअसल, यह 75% सिल्क और 15% कॉटन फैब्रिक में तैयार की गई है, तो पहनने में सॉफ्ट और अच्छी हो सकती है। पार्टी में इस Silk फैब्रिक वाली Saree के साथ बढ़िया लुक चाहिए, तो आप इसके साथ क्रीम रंग की हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं, जिसमें ईयररिंग, नेकलेस और रिंग शामिल कर सकती हैं। इसको वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है, ऐसा ब्रांड द्वारा ही बताया गया है। इस साड़ी के साथ जो ब्लाउज पीस मिल रहा है, तो भी सिल्क मटेरियल का है, तो पहनने में दिक्कत नहीं देगा और शरीर से चिपकेगा भी नहीं। साड़ी सुंदर लगे उसके लिए इसमें टसल और लटकन की डिटेल दी गई है।
ब्लाउज के लिए सुझाव: जैसे कि इसमें टसल लगे हुए हैं, तो इसके साथ बढ़िया स्क्वायर नेक या फिर नेट स्टाइल वाला ब्लाउज भी पहना जा सकता है, जिसके साथ आपको बेहद आकर्षक लुक मिल सकता है। इसके ब्लाउज में पीछे से भी सुंदर सी मिरर वर्क वाली लटकन भी लगवा सकती हैं।
02
SIRIL Women's Banarasi Silk Jacquard Saree
बनारसी सिल्क साड़ी कुछ अलग हटके रंगों में चाहिए, तो इस साड़ी में आपको कुछ ऐसे रंग मिल सकते हैं, जिन्हें आप चाह रही हैं। जैसे कि यह साड़ी पिंक, पीच, पिस्ता ग्रीन, ग्रे और येल्लो रंग में मिल रही है। इसको शादी, पार्टी और त्योहार के अवसर पर एथनिक ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया जा सकता है, जिससे आपको आकर्षक लुक मिल सकता है। इस साड़ी की लंबाई की बात करें, तो वो 5.50 मीटर है, तो ड्रैप करने में दिक्कत नहीं होती है और आप अलग-अलग स्टाइल में इस Banarasi सिल्क साड़ी को बांध सकती हैं। इस Saree में 0.80 मीटर माप का ब्लाउज का कपड़ा मिल रहा है, जिसे अपनी पसंद की डिजाइन और अपनी फिटिंग के हिसाब से सिलवा सकती हैं। इस साड़ी पर सुंदर और भारी जरी का काम देखने को मिल रहा है, जो अक्सर, महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है, तो आप इस साड़ी को किसी को गिफ्ट करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्लाउज के लिए सुझाव: इसके साथ आप बढ़िया डिजाइन वाला या प्लेन ऑफ शोल्डर ब्लाउज सिलवा सकती हैं। इसके साथ गोल गला वाला ब्लाउज भी अच्छा लग सकता है। इसके अलावा साधारण ब्लाउज चाहिए और आकर्षक लुक भी तो बोट स्टाइल वाले ब्लाउज का चुनाव किया जा सकता है।
03
Monjolika Fashion Women's Banarasi Silk Saree
आजकल अलग रंग का ब्लाउज और दूसरे रंग की साड़ी के रंगों को कॉन्ट्रास्ट करके पहनने का ट्रेंड शुरू हो गया है, तो यह उसी प्रकार की बनारसी साड़ी है, यानि इसका ब्लाउज ग्रीन रंग का है और इसकी साड़ी मैजेंटा रंग की है। इसके अलावा भी इस Silk साड़ी में आपको और कलर कॉम्बिनेशन के ऑप्शन्स मिल जाएंगे, जिसमें से अपनी पसंद के हिसाब से बढ़िया विकल्प चुन सकती हैं। इस Saree पर भारी कढ़ाई का काम किया गया है, जिस वजह से इसे शादी के फंक्शन्स में भी पहना जा सकता है। इस साड़ी पर जरी का सुंदर पैटर्न भी दिया गया है। यह हैवी बनारसी सिल्क साड़ी है, जो कि 6 यार्द लंबाई की है। इस साड़ी को धोने के लिए आपको इसे ड्राई क्लीन ही करना होगा, जिससे इसकी बेहतर देखभाल हो सकती है।
ब्लाउज के लिए सुझाव: इस साड़ी के साथ जीरो नेक ¾th स्लीव वाला ब्लाउज सिलवाया जा सकता है। अगर इस साड़ी के साथ आने वाले ब्लाउज पीस का प्रयोग नहीं करते हैं, तो कोशिश करें, अन्य जो भी कपड़े से ब्लाउज बनवा रहे हों, उस पर भी थोड़ा-बहुत कढ़ाई का काम हो। खूबसूरत सा लुक पाने के लिए इस साड़ी के साथ आप डीप वी-नेक स्टाइल का ब्लाउज भी देख सकती हैं।
04
SGF11 Women's Leriya patola Soft Lichi Silk Banarasi Sarees
लड़कियों से लेकर महिलाएं एक सुंदर डिजाइन वाली बनारसी साड़ी की तलाश कर रही हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकती है, क्योंकि इस पर काफी सुंदर और सिंपल मिल रहा है, जिसे पहन कर आपको एलिगेंट लुक मिल सकता है। यह साड़ी आपको पिंक, डार्क ग्रीन,ऑरेंज,रेड, ब्लू और वाइन रंग में मिल रही है, तो अपने पसंद के कलर के इस साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। Wedding से लेकर पार्टी में पहनने के लिए इस Saree को चुना जा सकता है। यह बढ़िया सिल्क मटेरियल से बनी है, जिसकी वजह से पहनने में सॉफ्ट और आरामदायक हो सकती है। यह खास पटोला सिल्क साड़ी है, जिसे पार्टी से लेकर किसी भी फंक्शन के लिए हैवी ज्वेलरी, मेकअप और मैचिंग फुटवेयर के साथ अच्छे से स्टाइल किया जा सकता है। यह साड़ी दिखने में बहुत सुंदर है, तो इसे आप अपने मां, दोस्त, बहन या फिर किसी को अन्य को भी गिफ्ट में दे सकते हैं।
ब्लाउज के लिए सुझाव: इस साड़ी पर आप ब्रालेट स्टाइल या फिर हॉल्टर नेक स्टाइल वाले ब्लाउज को भी पहन सकती हैं। इसके अलावा इसके साथ नेट ब्लाउज या फिर स्क्वायर डिजाइन वाला ब्लाउज भी जच सकता है।
05
बनारसी सिल्क साड़ी के साथ किस तरह के ब्लाउज पहने जा सकते हैं?
क्या अभी तक आप बनारसी सिल्क साड़ी के साथ साधारण डिजाइन वाले ब्लाउज पहनती हैं? क्या अभी तक आपको साड़ी के साथ ब्लाउज के महत्व का समझ नहीं आया है? तो बता दें, अगर आप वहीं साधारण और बोरिंग डिजाइन वाले ब्लाउज इन साड़ियों के साथ पहन रही हैं, तो आप अपने लुक को बिल्कुल हटके और आकर्षक नहीं बना रही हैं। आजकल पार्टी से लेकर फंक्शन तक, बड़े-बड़े इवेंट्स से लेकर शादी तक में बनारसी सिल्क साड़ी महिलाएं पहन तो आती हैं, लेकिन वो बढ़िया लुक अधुरा सा रहता है, क्योंकि वो ब्लाउज पर ध्यान नहीं देती हैं। ऐसी गलती आप ना करें, उसके लिए बता दें, सिर्फ साधारण नहीं, बल्कि कुछ डिजाइनर और हटके ब्लाउज को साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ब्लाउड के कई विकल्प होते हैं, तो आपको बता दें, कि आप अपनी बनारसी सिल्क साड़ी के साथ आप जीरो नेक ¾th स्लीव वाला ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें 3/4th आस्तीन होती है और इसका गला काफी सिंपल होता है, जिसके बैक को अपने आराम के अनुसार डीप बनवाया जा सकता है। अगर बनारसी साड़ी के साथ फेशनेबल लुक चाहिए, तो हॉल्टर नेक या फिर ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहना जा सकता है, क्योंकि इसकी आगे और पीछे से डिजाइन काफी आकर्षक होती है। स्लीव के आधार पर भी आप ब्लाउज को पसंद कर सकती है, अगर स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं, तो वो भी इन साड़ियों के साथ जच सकता है। इसके अलावा नेट ब्लाउज और बटरफ्लाई स्टाइल ब्लाउज पर भी नजर डाल सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।