Navratri 2025 के लिए पारंपरिक ज्वेलरी सेट, जो आपके लुक में लगा देंगे चार-चांद

अगर आप भी नवरात्रि 2025 के लिए पारंपरिक ज्वेलरी सेट ढूंढ रही हैं, जो आपके लुक को आकर्षक बना सके, तो यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध कुछ किफायती और खूबसूरत ज्वेलरी सेट के विकल्प दिखाने जा रहे हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं और आपके हर तरह के पारंपरिक आउटफिट के साथ मेल भी खा सकते हैं।
Navratri 2025 के लिए पारंपरिक ज्वेलरी सेट
Navratri 2025 के लिए पारंपरिक ज्वेलरी सेट

नवरात्रि करीब आने के साथ लड़कियों व महिलाओं की शॉपिंग शुरू हो जाती है। इस साल नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है। तो अगर आप भी नवरात्रि के खास मौके पर घाघरा-चोली, लहंगा, साड़ी या सूट पहनने वाली हैं और इनके साथ पहनने के लिए एक आकर्षक ज्वेलरी सेट तलाश रही हैं, तो आपकी यह तलाश यहां खत्म हो सकती है। क्योंकि यहां हम आपको गोल्डन ज्वेलरी सेट से लेकर कलरफुल बीडेड ज्वेलरी सेट तक के ऑप्शंस आपको दिखाने वाले हैं और सबसे खास बात यह है कि इन ज्वेलरी सेट का डिजाइन इतना आकर्षक है कि ये असली गोल्डन या सिल्वर की ज्वेलरी लगती है। तो आइए फिर देरी किस बात की है? आपको इन ज्वेलरी सेट के विकल्प दिखाते हैं।

वहीं अगर आपको ज्वेलरी के अलावा साड़ी, चूड़ियां, इयररिंग्स, हैंडबैग्स जैसे प्रोडक्ट्स भी चाहिए तो आप स्टाइल स्ट्रीट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकती हैं।

Top Five Products

  • I Jewels Navratri Silver Oxidised Traditional South Indian Style Multilayered Coin Necklace Jewellery Set

    यह मल्टीलेयर्ड कॉइन नेकलेस नवरात्रि और फेस्टिव सीजन के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। इसका डिजाइन साउथ इंडियन ट्रे़डिशनल स्टाइल से इंस्पायर्ड है, जिसमें लेयर्ड पैटर्न में छोटे-छोटे कॉइन डिटेलिंग की गई है। यह ज्वेलरी सेट इंयररिंग्स के साथ आता है, जो आपके लुक को अधिक एलिगेंट और क्लासी बना सकता है। आपको बता दें कि इस ज्वलेरी की ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर फिनिश इसे अधिक आकर्षक बनाती है, जिससे आप इस हर प्रकार के पारंपरिक कपड़ों के साथ मैच कर सकती हैं। वहीं इसका मल्टीलेयर्ड डिजाइन इसे रिच अपील देता है। इसकी खासियत यह है कि यह हल्का और पहनने में आरामदायक होता है, जो पहनने के बाद बिल्कुल चुभता नहीं है।

    नवरात्रि में इसे कैसे स्टाइल करें?

    • नवरात्रि में अगर आप गरबा या डांडिया नाइट में जाने वाली हैं, तो कलरफुल घाघरा-चोली या फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ यह नेकलेस सेट बहुत खूबसूरत लगेगा।
    • इस ज्वेलरी सेट के साथ आप मैचिंग ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स और रिंग्स भी पहन सकती हैं, जो आपके पूरे पारंपरिक लुक को कंप्लीट करेगा और आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।
    01
  • ZENEME Gold Plated White & Red American Diamond Studded With Drop Pearl Beaded Jewellery Set

    अगर आप एकदम असली सोने वाली ज्वेलरी का फील लेना चाहती हैं, तो यह ज्वेलरी सेट आपको जरूर पसंद आ सकता है। यह गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी सेट आपको एकदम रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है। इसमें व्हाइट और रेड अमेरिकन डायमंड्स लगे होते हैं, जो इसे ब्राइट और आकर्षक लुक देते हैं। इसमें ड्रॉप पर्ल बीड्स लगे होते हैं, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाने का काम करते हैं। जैसे कि हमने बताया कि इस पर गोल्ड प्लेटिंग की गई है, जिस कारण यह असली सोने जैसी चमक देता है और लंबे समय तक इसकी चमक खराब भी नहीं होती है। इस सेट में आपको मैचिंग ईयररिंग्स भी मिवते हैं, जो काफी एलिगेंट और रिच डिजाइन में आते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह पहनने में काफी हल्का और आरामदायक होता है, जिससे आप त्योहार के दिनों में इसे लंबे समय तक पहन सकती हैं।

    नवरात्रि में इसे कैसे स्टाइल करें?

    • अगर आप नवरात्रि में साड़ी पहनने का विचार कर रही हैं, तो यह गोल्डन ज्वेलरी सेट आप ऑफ-व्हाइट कलर की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं, जो आपको रॉयल टच देगा।
    • इस ज्वेलरी के साथ अधिक भारी एक्सेसरीज की जरूरत नहीं है। आप बस इस ज्वेलरी के साथ एक केवल एक छोटी-सी लाला बिंदी लगा सकती हैं, तो आपके पूरे लुक में चार-चांद लगा देगा।
    02
  • YouBella Oxidised Jewellery Sets for Women Silver Plated Afghani Tribal Necklace Jewellery Set

    आजकल इस तरह की ज्वेलरी सेट का क्रेज लड़कियों के बीच काफी बढ़ता जा रहा है। खासकर नवरात्रि के दिनों में गरबा या डांडिया नाइट फंक्शन के लिए इस तरह की ज्वेलरी को पहनना काफी पसंद किया जाता है। तो अगर आप भी नवरात्रि में अपने लुक को क्लासी और मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो यह ज्वेलरी सेट आपको पसंद आ सकता है। इस सेट को अफगानी ट्राइबल स्टाइल में डिजाइन किया गया है और सिल्वर प्लेटिंग का इस पर काम किया गया है, जो इसे खूबसूरत और आकर्षक बनाता है। इसमें आपको एक हैवी नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स व बैंगल्स का कॉम्बो मिलता है। सबसे अच्छी बात है कि यह काफी हल्का होता है, जिससे आप इसे पूजा या फंक्शन के दौरान लंबे समय तक पहन सकती हैं।

    नवरात्रि में इसे कैसे स्टाइल करें?

    • आप इस अफगानी सेट को केवल घाघरा-चोली पर पहनेंगी, तो अच्छा लगेगा। इसके अलावा आप लॉन्ग सफेद कुर्ती के साथ भी इस ज्वेलरी सेट को पेयर कर सकती हैं। इससे आपको थोड़ा हटकर और स्टाइलिश लुक मिलेगा।
    • जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया यह पूरे कॉम्बो के साथ आता है, तो आपको इसके साथ अलग से कोई भी ज्वेलरी पेयर करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, आप चाहे तो सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड रिंग्स पहन सकती हैं।
    03
  • Shining Diva Fashion Latest Stylish Fancy Oxidised Silver Tribal Necklace Jewellery Set for Women

    अमेजन पर इस ज्वेलरी सेट को बेस्ट सेलर की कैटेगरी में रखा गया है। यूजर्स ने इस ज्वेलरी सेट को काफी पसंद किया है और खूब बढ़िया रेटिंग्स भी दी है। इस ज्वेलरी सेट की बात करें, तो यह ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ट्राइबल ज्वेलरी सेट है, जो उन लोगों के लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकती है जो नवरात्रि पर सिंपल लेकिन क्लासी लुक पाना चाहती हैं। यह ज्वेलरी सेट मल्टीकलर बीड्स और डिटेलिंग के साथ आता है, जो इसे अधिक आकर्षक बनाता है। इसमें ऑक्सीडाइज्ड फिनिश होती है, जो इसे शानदार चमक देता है। इस ज्वेलरी सेट का डिजाइन ट्राइबल आर्ट से प्रेरित है। इस सेट में आपको नेकलेस के साथ छोटे खूबसूरत मैचिंग इयररिंग्स भी मिलते हैं, जो पहने में काफी आरामदायक होते हैं।

    नवरात्रि में इसे कैसे स्टाइल करें?

    • यह एक कलरफुल ज्वेलरी सेट है, तो अगर आप नवरात्रि में सफेद या क्रीम कलर की घाघरा-चोली या फ्लेयर्ड स्कर्ट और मिरर वर्क वाली ड्रेस पहन रही हैं, तो यह मल्टीकलर ज्वेलरी सेट आपके लुक में चार-चांद लगा देगी। 
    • अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं, तो इस ज्वेलरी सेट के साथ आप केवल हाथों में बड़ी रिंग्स डाल सकती हैं और अगर आपको अच्छा लगे तो आप ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स भी इस सेट के साथ पेयर कर सकती हैं।
    04
  • Rubans 22K Gold-Plated Red, Green & White Stone Lakshmi Motif Heavy Temple Jewellery Set for Women

    यह टेम्पल ज्वेलरी सेट 22k गोल्ड प्लेटेड है, जो इसे एकदम रॉयल और पारंपरिक लुक देता है। इसका डिजाइन साउंड इंडियन टेम्पल ज्वेलरी स्टाइल का है, जो इसके अधिक खास बनाता है। इसमें देवी लक्ष्मी की आकृति और खूबसूरत लाल, हरा और सफेद स्टोन्स लगा हुआ है। इस सेट को ब्रास मटेरियल से बनाया गया है, जिससे 22 कैरेड गोल्ड प्लेटिंग की गई है, जो इसे प्रीमियम और असली सोने जैसी चमक देता है। इसके साथ आपको हैवी ईयररिंग्स भी मिलते हैं, जो आपके चेहरे को अधिक आकर्षक बना सकते हैं।

    नवरात्रि में इसे कैसे स्टाइल करें?

    • अगर आप नवरात्रि में लाल, सफेद या गोल्डन कलर की साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो यह ज्वेलरी सेट आपके लुक को सबसे अलग और रिच लुक देगी।
    • ध्यान रहे कि यह हैवी नेकलेस सेट है, तो इसके साथ आप ज्यादा एक्सेसरीज ना पहनें, क्योंकि यह आपके लुक को खराब कर सकता है। इस सेट के साथ आप चाहे तो गोल्डन चूड़ियां या केवल एक मांग टीका पहन सकती हैं।
    05

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • नवरात्रि कितने दिन की होती है?
    +
    नवरात्रि कुल 9 दिनों की होती है, जिसमें माता दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है।
  • नवरात्रि में सबसे पहले दिन किस देवी की पूजा की जाती है?
    +
    नवरात्रि में सबसे पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।
  • नवरात्रि में गरबा और डांडिया का क्या महत्व है?
    +
    गरबा और डांडिया गुजरात की पारंपरिक नृत्य कला हैं, जो नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को समर्पित होकर की जाती है।