शादी का सीज़न हो तो सिर्फ़ दूल्हा ही नहीं, बाक़ी पुरुषों के लिए भी सही कपड़े चुनना बहुत ज़रूरी हो जाता है। अगर आप सही Wedding Outfit पहनते हैं, तो आप भीड़ में भी अलग नज़र आते हैं और पूरे फंक्शन में कॉन्फिडेंस के साथ अपना स्टाइल दिखाते हैं। आजकल लड़कों के लिए इतने सारे ट्रेंडी और ट्रेडिशनल ऑप्शन आ गए हैं कि हल्दी से लेकर रिसेप्शन तक, हर इवेंट के लिए आप एकदम अलग लुक बना सकते हैं। जैसे, संगीत के लिए थोड़ी हल्की कढ़ाई वाला कुर्ता अच्छा लगता है। वहीं, अगर बारात या शादी के फेरों की बात है, तो शेरवानी पहनकर आप एकदम रॉयल दिखेंगे। अगर आप थोड़ा मॉडर्न और थोड़ा ट्रेडिशनल लुक चाहते हैं, तो इंडो वेस्टर्न सूट आपके लिए बेस्ट है। कलर भी बहुत मायने रखता है, इसलिए मौसम और फंक्शन के हिसाब से हल्का या गहरा रंग चुनें, इससे आपका लुक और भी ज़्यादा शानदार लगेगा।
नीचे देखें शादी समारोह में पहनने के लिए टॉप 5 ट्रेंडी ऑप्शन।