अगस्त का महीना आने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं और इस महीने में सबसे खास रक्षाबंधन का त्योहार काफी नज़दीक है यह भाई-बहन के प्यार, सम्मान और रिश्ते को मनाने का खास अवसर होता है। ऐसे मौके पर सिर्फ बहनों को ही नहीं, बल्कि भाइयों को भी अच्छे और सुदंर कपड़े पहनने की इच्छा होती है। अगर आप Raksha Bandhan 2025 पर कुछ नया, ट्रेंडी और पारंपरिक पहनना चाहते हैं, तो प्रिंटड कुर्ता एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। प्रिंटेड कुर्ते आजकल फैशन में हैं और हर उम्र के पुरुषों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। ये न केवल आरामदायक होते हैं, बल्कि त्यौहार के माहौल को काफी खास बनाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ स्टाइलिश डिजाइन और नर्म फैब्रिक में आने वाले प्रिंटेड कुर्तों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर आपके लुक को और भी खास बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं स्टाइल स्ट्रीट का अहम हिस्सा बन चुके इन कुर्तों के बारे में।
रक्षाबंधन पर पुरुषों के लिए प्रिंटड कुर्तें क्यों हैं खास?
रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक त्योहार पर हर कोई चाहता है कि वह सबसे अलग और ट्रेडिशनल अंदाज़ में नजर आए। पुरुषों के लिए प्रिंटड कुर्ता इस मौके के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन चुके हैं। ये कुर्ते न सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि इनमें मिलने वाले सुंदर प्रिंट और रंग भी त्योहार के माहौल को और खास बना देते हैं। हल्के फैब्रिक से बने ये कुर्ते पूरे दिन पहनने के लिए उपयुक्त होते हैं और पारंपरिक के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं। आजकल फ्लोरल, एथनिक और ज्योमेट्रिक प्रिंट वाले कुर्ते काफी ट्रेंड में हैं जो Men के ऊपर काफी अच्छे लगते हैं। Rakhi 2025 जैसे मौके पर जब आप परिवार के बीच होते हैं, तो एक सुंदर प्रिंटेड कुर्ता पहनना आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकता है।
त्योहार पर स्टाइलिश दिखने के लिए कैसे चुनें सही कुर्ता?
रक्षाबंधन पर हर भाई चाहता है कि वह खास और सबसे स्टाइलिश और उसके लिए Printed Kurta सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं। त्योहार पर कुर्ता चुनने के लिए सबसे पहले आपको अपने बॉडी साइज या नाप और फिर कद को ध्यान में रखें। अगर आप पतले हैं तो हल्के प्रिंट और फिटिंग वाला कुर्ता अच्छा लगेगा, वहीं चौड़े शरीर वालों के लिए थोड़े बड़े प्रिंट और थोड़ी ढीली फिटिंग बेहतर होती है। दूसरी, उसके बाद सबसे जरुरी है कुर्ते के रंग का ध्यान रखना। Raksha Bandhan जैसे दिन के लिए हल्के और खुशमिजाज रंग जैसे पीला, नीला, सफेद या हल्का गुलाबी रंग बढ़िया विकल्प होते हैं। फैब्रिक की बात करें तो कॉटन, लिनन या सिल्क फैब्रिक गर्मियों में आरामदायक और देखने में भी अच्छे लगते हैं। स्टाइल के लिहाज़ से बटन प्लैकेट, कॉलर स्टाइल और स्लीव डिज़ाइन जैसे छोटे-छोटे एलिमेंट्स भी आपके लुक को खास बना सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-
Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।