पंजाबियों, सिंधियों और उत्तर प्रेशर के वर्ग के बीच महिलाओं के लिए Pathani Kurta काफी प्रसिद्ध हैं, जिन्हें महिलाएं न केवल ऑफिस, कॉलेज या फिर कैजुअल लुक के लिए ही नहीं बल्कि किसी पार्टी या फिर फंक्शन के लिए भी अच्छे से सज-धज के स्टाइल करके पहना पसंद करती हैं। पठानी कुर्ता सेट में कॉलर डिजाइन वाला कुर्ता, नीचे पहनने के लिए स्ट्रैट फिट पैंट/सलवार और दुपट्टा मिलता है। ये सूट सेट अपने अट्रैक्टिव कलर और डिजाइन्स के लिए जाने जाते हैं। ये पहनने में भी काफी कम्फर्टेबल होते हैं, जिन्हें पूरे दिन के लिए पहना जा सकता है।
महिलाएं पठानी कुर्ता सेट को पार्टी या किसी खास ओकेजन के लिए कैसे स्टाइल करें?
कैजुअल वियर, कॉलेज या फिर ऑफिस लुक के अलावा अगर सिंपल पठानी कुर्ता सेट को पार्टी या फंक्शन के लिए स्टाइल करना चाहती है, तो इन टिप्स से मदद ले सकती हैं। अक्सर पठानी सूट काफी कम्फर्टेबल रहते हैं, तो उन पर ऐसी चीजें ही स्टाइल करें, जो कम्फर्टेबल रहें। पठानी सेट एवरग्रीन होते हैं, जिन पर सिल्वर ज्वेलरी को पहना जा सकता है। इनमें ज्यादातर वी-शेप वाला गला और कॉलर दिया होता है, जिस वजह से इन पर चौकर जैसा कुछ न पहने तो बेहतर रहेगा। लेकिन हां इनके ऊपर बड़े और लंबे नेकपीस भी पहने जा सकते हैं। ये सब तक करना होगा जब सूट प्लेन हो, क्योंकि Pathani Suit में सीने वाले पार्ट पर काफी सुंदर डिजाइन देखने को मिल सकती है। इनके साथ पैरों में जूती पहनी जा सकती हैं, बहुत ही अच्छा लुक मिलता है। पठानी कुर्ता के साथ लंबे बालों में गूथ की चौटी बना लें और उसके साथ सुंदर परांदा लगा सकते हैं। अगर बाल छोटे हैं, तो हेयर एक्सटेंशन का उपयोग करके लगा सकते हैं।