अक्सर महिलाएं वहीं साधारण घिसे-पिटे ब्लाउज पहन कर ऊब जाती हैं, जिस वजह से उन्हें हमेशा नई डिजाइन्स वाले ब्लाउज की तलाश रहती है। ऐसे में क्या आप भी अपनी सुंदर साड़ी के लिए अच्छा ब्लाउज देख रही हैं? यहां ट्रेंड में छाई हुई लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन के कुछ विकल्प मिल जाएंगे। इन्हें सिल्क, कॉटन, प्रिंटेड या फिर भारी कढ़ाई वाली साड़ी के साथ भी पहना जा सकता है। सुंदर Blouse Designs स्टिच्ड और अनस्टिच्ड प्रकार में मिलती हैं। स्टिच्ड वो हो गए जो पूरी तरह से सिले हुए मिलते हैं और उन्हें अपने फिटिंग साइज में चुनना होता है। वहीं अनस्टिच सिर्फ ब्लाउज का कपड़ा होते हैं, जिन्हें अपनी पसंद के हिसाब से खुद सिलवा भी सकती हैं और इनके साथ फिटिंग की समस्या से भी दूर रह सकती हैं। ऐसे में अपनी जरूरत और समय के हिसाब से किसी भी तरह के ब्लाउज डिजाइन को अपने साड़ी के साथ पहनकर अपने स्टाइल वॉल्ट में शामिल कर सकती हैं।
ट्रेंडिंग ब्लाउज डिजाइन के विकल्प जानें
- स्लीवलेस: ऐसे ब्लाउज में हाथों की आस्तीन नहीं होती है। ये गर्मियों के लिए सबसे उपयुक्त हो सकते हैं, जिनमें आराम मिल सकता है। ये आपको सॉलिड से लेकर कढ़ाई पैटर्न में भी मिल सकते हैं।
- V और U नेक: ये ब्लाउज वो होते हैं, जिनमें आगे या पीछे की तरफ V या फिर U डिजाइन बनी होती है। इनके विकल्प आपको साधारण के साथ-साथ डीपनेक में भी मिल सकते हैं।
- हाईनेक: इन्हें ऊंची गर्दन के साथ बनाया जाता है, जिसमें कॉलर या फिर शर्ट की तरह बटन के साथ तैयार किया जा सकता है। यह हर तरह की साड़ी के साथ पहनने के लिए काफी आरामदायक हो सकता है।
- बोट कट: बोट कट वाले ब्लाउज वो है, जो कि चौड़ी नेकलाइन के साथ आते हैं। इनकी खासियत ये होती है, कि इन पर छोटे और लंबे दोनों तरह के नेकलेस पहने जा सकते हैं।
- ऑफ शोल्डर: जैसे की आपने ऑफ शोल्डर टॉप के बारे में सुना होगा, वैसे ही ब्लाउज होता है, जिन्हें कंधे से नीचे की तरफ खिसका सकते हैं। साड़ी में आधुनिक लुक पाने के लिए ये बढ़िया हो सकते हैं।
- डीपनेक: इन्हें ऐसे बनाया जाता है, कि इसमें आगे या पीछे वाला गर्दन का हिस्सा सामान्य की तुलना में थोड़ा ज्यादा गहरा होता है। आधुनिक लुक पाने के लिए यह ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद होते हैं।
- बैकलेस: बैकलेस ब्लाउज डिजाइन वो होती हैं, जिसमें पीछे पीठ की तरफ खुला होता है। यह प्रकार महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है, जिन्हें स्टाइलिश और बोल्ड लुक पाने के लिए पहना जाता है।