अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें हैवी साड़ी पहनना पसंद नहीं है, लेकिन स्टाइल से भी समझौता नहीं करना है, तो आपके लिए लाल कलर की डिजाइन साड़ियां एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है, तो जॉर्जेट फैब्रिस से बनी हो। जाहिर है लाल रंग सुहाग की निशानी होती है और करवा चौथ जैसे मौकों पर पहनने के लिए लाल रंग बेहद शुभ होता है। वहीं जॉर्जेट फैब्रिक से बनी साड़ियां पहनने में हल्की और आरामदायक होती है, जिससे आप लंबे समय तक बिना किसी परेशानी साड़ी को कैरी कर सकती हैं। वहीं जॉर्जेट फैब्रिक काफी फ्लोई भी होता है, जिससे आकर्षक फॉल मिलता है। नीचे हमने जिन 5 साड़ियों के बारे में आपको बताया है, उनमें आपको अलग-अलग डिजाइन जैसे - एंब्रॉयडरी, जरी बॉर्डर और सीक्विन वर्क मिल जाएगा, जो आपके करवा चौथ की शाम को और भी आकर्षक बना सकता है। तो आइए नीचे दिए विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वहीं अगर आपको करवा चौथ के लिए ज्वेलरी सेट, गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स या ईयररिंग्स जैसे विकल्प भी देखने हो, तो आप स्टाइल स्ट्रीट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े विकल्पों को भी देख सकते हैं।