करवा चौथ का नाम आते ही अक्सर महिलाओं के सोलह श्रृंगार और पारंपरिक ड्रेस की तस्वीर दिमाग में आती है, लेकिन बदलते समय में पुरुषों के लिए भी इस त्योहार पर तैयार होना उतना ही खास बन गया है। इस मौके पर Printed Kurta पुरुषों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि ये पारंपरिक लुक के साथ एक मॉडर्न टच भी जोड़ते हैं। 2025 में मार्केट में कई ऐसे डिजाइन उपलब्ध हैं जिनमें फ्लोरल प्रिंट्स, ज्यामितीय पैटर्न और बारीक एथनिक डिज़ाइन शामिल हैं। कॉटन और लिनन जैसे हल्के फैब्रिक इन्हें आरामदायक बनाते हैं, ताकि पूजा और व्रत के लंबे दिन में भी पहनने में कोई परेशानी न हो। ये कुर्ते सिर्फ उत्सव के लिए नहीं बल्कि डिनर गेट-टुगेदर जैसे मौकों पर भी शानदार लगते हैं, जो हर पुरुष को Karwa Chauth पर अलग अंदाज देते हैं।
ऐसे ही त्यौहारों पर फैशन और स्टाइलिंग की टिप्स व आउटफिट के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारे स्टाइल स्ट्रीट के पेज को भी देख सकते हैं।
तो चलिए देखते हैं करवा चौथ पर पुरुषों को पारंपरिक लुक के साथ मार्डन टच देने वाले प्रिंटड कुर्तों के 5 विकल्पों को।