एक शादीशुदा महिला के लिए पायल बहुत जरूरी ज्वेलरी होती है। जाहिर है पायल ना केवल महिलाओं के पैरों की सुंदरता को बढ़ाता है, बल्कि ये सुहाग की निशानी भी होती है। ऐसे में करवा चौथ पर हर महिलाएं अपने श्रृंगार में पायल जरूर शामिल करती हैं। तो अगर आप भी इस खास दिन के लिए एक खूबसूरत पायल डिजाइन ढूंढ रही हैं, जो आपके पैरों की सुदंरता में चार-चांद लगा दे तो यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध 5 बेहद आकर्षक पायल डिजाइन के विकल्प दिखाने जा रहे हैं। इनमें आपको सिल्वर और गोल्डन प्लेटेड पायल देखने को मिलेंगे, जिनका डिजाइन काफी शानदार है। वहीं ये पायल पहनने में काफी हल्का और आरामदायक होते हैं, जिससे आप इन्हें पूरा दिन बिना किसी परेशानी के पहन सकती हैं। आप इन पायल को सूट, साड़ी, लहंगा और किसी भी अन्य आउटफिट पर आसानी से पेयर कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आकर्षक डिजाइन और मजबूत व टिकाऊ क्वालिटी वाले ये पायल आपको काफी किफायती दामों पर उपलब्ध है। तो आइए नीचे दिए विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप भी अपने लिए एक खूबसूरत पायल का चयन कर सकें।
वहीं अगर आपको पायल के अलावा चूड़ियां, ज्वेलरी और ईयररिंग्स जैसे विकल्प भी देखने हो, तो आप स्टाइल स्ट्रीट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकते हैं।