करवाचौथ का दिन हर सुहागन महिला के लिए बेहद खास होता है और ऐसे में महिलाएं ट्रेडिशनल लुक में कुछ क्लासी और स्टाइलिश पहनना चाहती है, तो मिरर वर्क साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस तरह की साड़ियों पर छोटे-छोटे शीशे के टुकड़ों को हाथ से सिलकर खूबसूरत डिजाइन बनाए जाते हैं। हर शीशे को इस तरह से लगाया जाता है कि मनमोहक डिजाइन बनते हैं, जो रोशनी को खूबसूरती से परिवर्तित करते हैं। Karwa Chauth 2025 पर पहनने के लिए इन मिरर वर्क साड़ियों में लाल, गुलाबी, बैंगनी, पीला और कई अन्य कलर मिलते हैं, जिनका चयन आप अपनी पसंद के हिसाब से कर सकते हैं। एम्ब्रॉयडरी वर्क के साथ डिजाइन की गई जॉर्जेट और सिल्क साड़ी को विभिन्न एक्सेसरीज के साथ पहना जा सकता है, जिसमें चूड़ी, बिंदी, मांग टीका, झुमके आदि शामिल है। इस करवाचौथ पति की आंखों में चमकने के लिए मिरर वर्क साड़ी पहनें और लगें दूसरी महिलाओं से अलग, जिससे आपका ये त्योहार यादगार हो सकता है।
इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए स्टाइल स्ट्रीट पर क्लिक करें।
यहां आपको करवा चौथ 2025 के लिए मिरर वर्क साड़ी के 5 प्रमुख विकल्प मिलेंगे।