करवाचौथ पर खास दिखने के लिए महिलाएं न जानें क्या-क्या करती हैं? लेकिन सबसे जरूरी इसमें साड़ी का कलेक्शन होता है। वैसे तो रेड साड़ी इस दिन पहनना शुभ माना जाता है, लेकिन अगर आप और महिलाओं से अलग दिखना चाहती हैं और अपने पति को खुश करना चाहती हैं तो Karwa Chauth 2025 बॉटल ग्रीन साड़ी पहनना बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इन बॉटल ग्रीन साड़ी के साथ तांबे के धागे से जरी की बूटी का काम इसे और भी खूबसूरत बना सकता है। इन साड़ियों को सिल्क, जॉर्जेट और रेयान फैब्रिक से तैयार किया गया है। ये साड़ियां पहनने केवल हल्की ही नहीं है बल्कि पहनने में भी आरामदायक है। हरे रंग की इस साड़ी के साथ गोल्डन या कुंदन सेट, गजरे के साथ जूड़ा और अच्छा मेकअप आपको ट्रेंडी लुक दे सकता है।
इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए स्टाइल स्ट्रीट पर क्लिक करें।
यहां आपको करवा चौथ 2025 के लिए बॉटल ग्रीन रंग में आने वाली साड़ियों के 5 प्रमुख विकल्प मिलेंगे।