फैशन का दौर चाहें कितना ही क्यों ना बदल जाए, मगर एक घड़ी हर जमाने में फैशन का अहम हिस्सा रही है। हालांकी, बदलते दौर में इनके आकार और डिजाइन जरूर बदलते रहे। ऐसे में अगर आपको भी अपने लिए फैशन के नए दौर को मैच करने वाली स्टाइलिश घड़ी चाहिए, तो Joker & Witch Watch अच्छी हो सकती है। यह ब्रांड कई अनोखे आकार वाले डायल की घड़ियां बनाने के लिए मशहूर है। वहीं, इसके पास आपको कई ट्रेंडी रंग जैसे कि रोज़गोल्ड, गोल्ड, एवरग्रीन सिल्वर के भी विकल्प आसानी से मिल जाते हैं। स्टेनलेस स्टील वाले स्ट्रैप से लेकर लेदर और मेश बैंड के साथ आने वाली घड़ियों का कलेक्शन भी जोकर एंड विच के पास उपलब्ध है। आप यहां पर इन्हीं में से कुछ के विकल्प देख सकती हैं, जो आपके कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के लुक को कॉम्पलीमेंट कर सकते हैं।
अगर आपको फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी चाहिए, तो आप स्टाइल स्ट्रीट कैटेगरी पर जा सकती हैं।