हिंदू धर्म में सावन के माह को बेहद पवित्र और शुभ महीना माना जाता है। जाहिर है इस माह में भगवान शिव की पूजा होती है और इस दौरान उनके भक्त व्रत रखते हैं और पूजा-पाठ करते हैं। इस साल सावन 2025 की शुरुआत 10 जुलाई से शुरू हो रही है और यह 8 अगस्त 2025 को समाप्त होगी। आपने बहुत से लोगों को सावन में हरे रंग के कपड़े पहनते देखा होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि सावन के माह में हर रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए महिलाएं भी सावन की पूजा के दौरान Green Saree पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। तो अगर आप भी इस साल सावन में हरी साड़ी पहनकर भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करना चाहती हैं, तो यहां हमने 1000 रुपये के बजट में बेहद सुंदर और ट्रेंडी ग्रीन साड़ी के बारे में जानकारी दी है। स्टाइल स्ट्रीट में 1000 रुपये तक की रेंज में मिलने वाली ये साड़ियां बेहद हल्की और आरामदायक होती है, जिसे पहनकर पूजा करना आपके लिए आसान हो सकता है। तो आइए बिना किसी देरी इन साड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
सावन में हरी साड़ी का क्या महत्व है?
सावन हिंदू पंचांग का सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इसी के साथ इस माह को प्रकृति की हरियाली और नए आरंभ का प्रतीक भी माना जाता है, क्योंकि इस माह में काफी बारिश होती है, जिससे प्रकृति खिल उठती है और हर जगह हरियाली होती है। यही कारण है कि हरा रंग सावन के माह में बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि खासकर सावन के माह में अगर महिलाएं हरी साड़ी पहनती हैं, तो इसे सुहागन होने का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर हरे रंग की साड़ी पहनकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है, तो इससे पति की लंबी उम्र होती है और जीवन में सुख-समृद्धि रहती है।
आपको बता दें कि यहां जिन ग्रीन साड़ी के बारे में हमने आपको बताया है अभी उनकी कीमत 1000 रुपये से कम है, लेकिन भविष्य में इन कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसलिए हमारी सलाह है कि अगर आप इन साड़ियों को खरीदते हैं, तो पहले अमेजन पर इनकी लेटेस्ट कीमत जरूर चेक करें।