दिवाली पर हर महिला सुंदर दिखना चाहती हैं, लेकिन आउटफिट, मेकअप और ज्वेलरी के बीच अधिकतर महिलाएं पैरों पर ध्यान देना भूल जाती हैं। ऐसे में आज यहां हम आपको 5 ट्रेंडी सिल्वर पायल के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आप दिवाली 2025 पर अपने पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं। यहां जिन 5 विकल्पों के बारे में हमने आपको बताया है उन पायल का डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। लड़कियों से लेकर महिलाओं तक हर कोई इन मिनिमल, बीडेड और बेल्स वाली पायलों को पसंद कर रहा है। इनकी खासियत केवल इनका डिजाइन नहीं, बल्कि इनका स्किन-फ्रेंडली मटेरियल भी होता है, जिससे इन्हें लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के पहना जा सकता है। वहीं इनकी चमक लंबे समय तक बरकरार रहती है और पतले व मिनिमल होने के बावजूद भी यह काफी मजबूत और टिकाऊ होत हैं। तो अगर आप भी इन ट्रेंडी सिल्वर पायर को खरीदने का मन बना चुकी हैं, तो आइए नीचे दिए इनके विकल्पों के बारे में जानते हैं।
वहीं अगर आपको पायल के अलावा गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी, ईयररिंग्स या फैशन से जुड़े से अन्य विकल्प देखने हो, तो आप स्टाइल स्ट्रीट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को पढ़ सकते हैं।