क्या आप भी दिवाली पर भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं? अगर हां, तो यह लेख आपके लिए है। क्योंकि आज यहां हम आपको 5 डिजाइन एम्ब्रॉयडरी साड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। इन साड़ियों का शानदार कलर और खूबसूरत डिजाइन इन्हें अन्य साड़ियों से अलग बनाता है। इनमें आपको गोल्डन जरी वर्क, हाथों से की गई एम्ब्रॉयडरी, फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी जैसे काम देखने को मिलेंगे। वहीं फैब्रिक की बात करें, तो इस लिस्ट में शामिल साड़ियों का फैब्रिक जॉर्जेट, सिल्क और ऑर्गेंजा है, जो पहनने में हल्के और आरामदायक होते हैं, जिससे आप दिवाली पूजा के दौरान इन्हें लंबे समय तक पहन सकती हैं। तो अगर आप दिवाली पर रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो आइए नीचे दिए विकल्पों के बारे में जानते हैं।
वहीं अगर आप साड़ियों के अलावा लहंगा, सूट या ज्वेलरी से जुड़े विकल्प देखना चाहती हैं, तो स्टाइल स्ट्रीट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकती हैं।