मेहंदी फंक्शन है लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या पहने? तो इस खास मौके के लिए आप ग्रीन साड़ी को चुन सकती हैं। देखिए मेहंदी फंक्शन में ग्रीन कलर बेहद खास होता है और साड़ी ना केवल आपके लुक को ग्रेसफुल बनाती है, बल्कि साड़ी में फोटोज भी काफी बढ़िया आती है। ऐसे में यहां हम आपको 5 डिजाइनर ग्रीन साड़ियों के विकल्पों के बारे में बताने वाले हैं। इन साड़ियों की खास बात यह है कि यह पहनने में हल्की व आरामदायक होती है, जिससे आप फंक्शन के दौरान इसे लंबे समय तक कैरी कर सकती हैं। वहीं इन साड़ी पर दिया गया बॉर्डर और इन पर किया गया एम्ब्रॉयडरी का काम काफी सुंदर व आकर्षक होता है। नीचे दिए गए विकल्पों में आपको पिस्ता ग्रीन, मिरर ग्रीन, बॉटल ग्रीन जैसे कलर देखने को मिलेंगे, जो हर स्किन पर खूबसूरती से निखर के आते हैं और आप इन्हें किसी भी ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं। तो आइए नीचे दी गई साड़ियों की खूबियों के बारे में जानते हैं।
वहीं अगर आपको साड़ियों के अलावा ज्वेलरी या फैशन से जुड़े अन्य विकल्प भी देखने हो, तो आप स्टाइल स्ट्रीट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकती हैं।