दिवाली 2025 में अब केवल कुछ दिन बाकी है। रोशनी के इस त्योहार पर हर कोई सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहता है। ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली एथनिक स्टाइल में अलग और मॉर्डन लुक पाना चाहती हैं, तो आज यहां हम आपको अमेजन पर उपलब्ध 5 डिजाइनर एथनिक गाउन्स के बारे में बताएंगे। इन एथनिक गाउन्स की खासियत है कि यह इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल को आपस में जोड़ती है। इन गाउन्स का शानदार डिजाइन और इन पर किया गया जरी, सीक्विन और कढ़ाई का काम इन्हें बेहद आकर्षक बनाता है। वहीं इनका खूबसूरत कलर हर स्किन टोन पर बेहतरीन लगता है। तो अगर आप भी दिवाली पर सबसे अलग और स्पेशल दिखना चाहती हैं, तो आइए नीचे दिए विकल्पों के बारे में आपको विस्तार से बतात हैं।
वहीं अगर आप गाउन के अलावा दिवाली के लिए साड़ी या सूट जैसे विकल्प देख रही है या फिर आप ड्रेस के साथ पेयर करने के लिए ज्वेलरी देख रही हैं, तो आप स्टाइल स्ट्रीट की कैटेगरी पर जाकर इनसे जुड़े लेख को भी पढ़ सकती हैं।