छठ पूजा 2025 के अवसर पर न सिर्फ पूजा की तैयारी, बल्कि कपड़ों का भी विशेष महत्व होता है। इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक और सांस्कृतिक परिधानों में सजी नजर आती हैं, जो पूजा की पवित्रता और उत्सव की खुशी को और बढ़ा देते हैं। खासतौर पर इस पूजा में महिलाएं अक्सर हल्के और चमकदार रंगों की साड़ियों का चयन करती हैं, जैसे पीला, लाल, नारंगी या हरा, जो सूर्य देवता और छठी मईया के प्रतीकात्मक रंग माने जाते हैं। छठ पूजा के लिए पारंपरिक साड़ियां न केवल आकर्षक दिखती हैं, बल्कि आरामदायक भी होती हैं, ताकि लंबी घाट की रस्मों और अस्त सूर्य देव की आराधना के दौरान आसानी से पूजा की जा सके। ऑनलाइन मौजूद विभिन्न डिज़ाइन, कढ़ाई और हल्के कॉटन या शिफॉन जैसी साड़ियों को घर बैठे मंगा कर Chhath Puja में पहन सकती हैं, जिससे छठ पूजा 2025 में आपको आरामदायक के साथ स्टाइलिश लुक मिलेगा। आइये लेटेस्ट लिस्ट देखें। इसी तरह फैशन से जुडी जानकारी आप स्टाइल स्ट्रीट पर देख सकती हैं।
नीचे छठ पूजा 2025 पर पहनने के लिए लेटेस्ट ट्रेंडी Saree Designs के विकल्प देख लें -