अक्सर पुरुषों को अपनी कलाई पर ब्रांडेड घड़ी पहना पसंद होता है, साथ ही उन्हें ब्रांडेड घड़ियों का कलेक्शन रखना भी बेहतर पसंद होता है। ऐसे में पुरुषों के Wrist Watch का लेटेस्ट कलेक्शन यहां देख सकते हैं। ये एनालॉग घड़ियां आपके कैजुअल और साधारण से लुक को भी लग्जरी बना सकती हैं, क्योंकि इनकी डिजाइन काफी स्टाइलिश है। इनमें से कुछ घड़ियां पानी प्रतिरोधी भी हैं, जो थोड़ा पानी पड़ने से खराब नहीं होती हैं। आमतौर पर इनका वजन भी 100 ग्राम से लेकर 200 ग्राम के बीच है, तो कलाई पर भारी फील नहीं होती हैं, जिन्हें आप कम्फर्ट के साथ पूरे दिन के लिए स्टाइल कर सकते हैं।
स्मार्टवॉच और रिस्ट वॉच में क्या अंतर है?
स्मार्टवॉच मिनि फोन की तरह काम करती हैं, जिसकी मदद से कलाई पर कॉलिंग, फोन के सभी नोटिफिकेशन, हेल्थ मॉनिटर और एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर मिल जाता है। जबकि रिस्ट वॉच की बात करें, तो ये जरूरी एक्सेसरी होती है, जो कि आपकी पर्सनैलिटी को एन्हान्स कर सकती हैं। अक्सर Smartwatch भी फोन की तरह आपको डिस्ट्रेक्ट कर सकती हैं। लेकिन रिस्ट वॉच काफी अच्छी रही हैं, क्योंकि ये समय दिखाने के साथ आपके लुक को भी अच्छा कर सकती हैं। रिस्ट वॉच कई प्रकार की होती हैं, जिसमें से क्रोनोग्राफ घड़ियों को आप समय देखने के अलावा स्टॉपवॉच की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।