शादी का मौसम हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन दुल्हन के साथ-साथ ब्राइड्समेड्स यानी सहेलियों की तैयारी भी कम नहीं होती है। दुल्हन की तरह ही उन्हें भी अपनी ड्रेस, स्टाइल और लुक पर खास ध्यान देना पड़ता है ताकि वे पूरे वेडिंग थीम के साथ खूबसूरती से मेल खा सकें। अगर आप भी दुल्हन की सहेली है और अपने लिए बढ़िया सा Wedding Dress फॉर Women तलाश रही हैं? तो यहां बताये गए टॉप 5 ड्रेस पर एक नजर डाल लें। ये ऑउटफिट वेडिंग फंक्शन में एक खास एलीगेंस और ग्रेसफुल लुक देने का काम करते हैं। लिस्ट में आपको लहंगा, साड़ी, अनारकली ड्रेस जैसे ट्रेंडी विकल्प देखने को मिल जायेंगे। साथ ही इनका चटक और क्लासी रंग हर त्वचा पर अच्छा लगता है और खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करेगा। इसी तरह फैशन से जुड़ी जानकारी आप स्टाइल स्ट्रीट पर देख सकती हैं।
नीचे शादी में पहनने के लिए लेटेस्ट ट्रेंडी ड्रेस के विकल्प देख लें -