सर के लेकर पैर तक कितने भी ब्रांडेड कपड़े, शूज या फिर अन्य चीजें पहन लें, लेकिन जब तक एक ब्रांडेड और शानदार डिजाइन वाली वॉच हाथों में न हो, लुक कम्पलीट नहीं लगता है। ऐसे में यहां महिओं के लिए खास टाइटन ब्रांड की एनालॉग वॉच का लेटेस्ट कलेक्शन में से ऑप्शन्स शामिल किए हैं। टाइटन ब्रांड ने महिलाएं के लिए खास वॉच की सीरीज निकाली है, जिसे Titan Raga का नाम दिया गया है, इसलिए इन Watches For Women को टाइटन रागा सीरीज कहा जाता है। टाइटन रागा घड़ियां अपने प्रीमीयम लुक और स्टाइलिश डिजाइन्स के लिए जानी जाती हैं, जिनका क्वालिटी काफी अच्छी होती है, जो लंबे समय तक खराब नहीं होती हैं। इन्हें फॉर्मल, नॉर्मल और कैजुअल वियर के साथ भी पहना जा सकता है। अक्सर महिलाओं को दिक्कत रहती है, कि एथनिक वियर के साथ कौन-सी घड़ी पहनें, तो इन टाइटन रागा घड़ी की डिजाइन आपके एथनिक आउटफिट पर भी सुंदर लग सकते हैं।
टाइटन रागा वॉच की क्या खासियत है?
टाइन ब्रांड की रागा सीरीज की खास तौर पर सिर्फ महिलाओं के लिए ही घड़ियों का निर्माण करते हैं, पुरुषों के लिए इस सीरीज में घड़ी नहीं मिलती है। ये अपने स्टाइलिश और क्लासी डिजाइन के लिए जानी जाती हैं, जिन्हें कलाई पर स्टाइल करके लग्जरी लुक मिल सकता है। ये घड़ियों लेदर, मेटल या फिर ब्रेस्लेट जैसे स्ट्रैप के साथ देखने को मिलती हैं, जो इनके लुक को काफी आकर्षक बनाती हैं। टाइटन ब्रांड द्वारा दावा किया गया है, कि रागा घड़ियां 30 मीटर पानी की गहराई तक खराब नहीं होती हैं। इनकी यूनिक डिजाइन की वजह से इन्हें पार्टी, फंक्शन, शादी या ऑफिस मीटिंग के लिए पहना जा सकता है।