स्मार्टवॉच को सुना था, लेकिन अब ऑटोमैटिक वॉच का नाम सुन कर हैरान हैं? अगर हां… तो सबसे पहले बता दें, कि ये साधारण एनालॉग घड़ी से थोड़ी अलग होती हैं। जैसे कि आमतौर पर, साधारण घड़ियां Quartz सिस्टम की मदद से काम करती हैं। जबकि ऑटोमैटिक घड़ियां सेल्फ वाइडिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं। आमतौर पर, घड़ी बैटरी का प्रयोग करती हैं, लेकिन ये घड़ियां कलाई की ऊर्जा मात्र से काम करने लगती हैं, जैसे-जैसे आपकी कलाई मूव करती है, वैसे ही इन्हें ऊर्जा मिलती है। इस सुविधा के अलावा इनकी खासियत इनकी स्टाइलिश और प्रीमीयम डिजाइन होती है, जिसकी वजह से पुरुषों को ये घड़ियां काफी पसंद आ सकती हैं, जो कि आपके साधारण से लुक को भी लग्जरी फील दे सकती हैं, ऐसे में आप भी अपनी स्टाइल स्ट्रीट लुक को बेहतर बनाने के लिए इन्हें कलाई पर पहन सकते हैं। ये किसी जानने वाले को गिफ्ट करने के लिए भी बढ़िया विकल्प हो सकती हैं।
कौन-से ब्रांड्स की ऑटोमैटिक घड़ियां आपको मिल जाएंगी?
- टाइटन: घड़ियों के मामले में टाइटन वैसे ही बहुत भरोसेमंद और पुराना ब्रांड है, तो वो ऑटोमैटिक घड़ियों का बढ़िया कलेक्शन पेश करने में किसी से पिछे कैसे रह सकता है। इस ब्रांड की कई सुंदर डिजाइन वाली घड़ियां आपको मिल सकती हैं। इसकी खासियत यह भी है, कि इसमें एक घड़ी के कई रंग के विकल्प भी आमतौर पर, मिल जाते हैं, तो आप अपने पसंद के रंग में घड़ी का चयन कर सकते हैं।
- फॉसिल: फॉसिल की घड़ी डिजाइन के मामले में अच्छी होने के साथ बड़ा डायल भी देती है, जिसकी घड़ियां आपको आमतौर पर, स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप में मिलती हैं। इसकी घड़ी पहनने में आरामदायक हो सकती है और गिफ्ट देने के लिए भी इस ब्रांड की घड़ी को चुना जा सकता है।
- टाइमेक्स: टाइमेक्स की घड़ियां अन्य ब्रांड्स के मुकाबले किफायती दाम में भी स्टाइलिश घड़ी के कई बढ़िया विकल्प दे सकती हैं। दाम कम होने के साथ इनकी घड़ी आमतौर पर, पानी प्रतिरोधी होती हैं, जो सिर्फ बारिश की बूंदा-बांदी तक खराब नहीं होती हैं।
- सीको: इस ब्रांड की ऑटोमैटिक घड़ी एक डिजाइन में ही कई रंगों के विकल्प आपके लिए पेश कर सकती है। साथ ही इसकी घड़ियां वजन में हल्की होती हैं, जिन्हें आराम के साथ कलाई पर पहना जा सकता है।