पुरुषों के लिए स्टाइलिश डिजाइन वाली Automatic Watches का कलेक्शन देखें

सटीक समय दिखाने की खासियत देने वाली इन ऑटोमैटिक घड़ी की लेटेस्ट डिजाइन देखें, जिन्हें अपने लिए चुनने से लेकर किसी को कर सकते हैं गिफ्ट। भरोसेमंद ब्रांड्स के मिलेंगे 5 बढ़िया विकल्प।
ऑटोमैटिक घड़ियां

स्मार्टवॉच को सुना था, लेकिन अब ऑटोमैटिक वॉच का नाम सुन कर हैरान हैं? अगर हां… तो सबसे पहले बता दें, कि ये साधारण एनालॉग घड़ी से थोड़ी अलग होती हैं। जैसे कि आमतौर पर, साधारण घड़ियां Quartz सिस्टम की मदद से काम करती हैं। जबकि ऑटोमैटिक घड़ियां सेल्फ वाइडिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं। आमतौर पर, घड़ी बैटरी का प्रयोग करती हैं, लेकिन ये घड़ियां कलाई की ऊर्जा मात्र से काम करने लगती हैं, जैसे-जैसे आपकी कलाई मूव करती है, वैसे ही इन्हें ऊर्जा मिलती है। इस सुविधा के अलावा इनकी खासियत इनकी स्टाइलिश और प्रीमीयम डिजाइन होती है, जिसकी वजह से पुरुषों को ये घड़ियां काफी पसंद आ सकती हैं, जो कि आपके साधारण से लुक को भी लग्जरी फील दे सकती हैं, ऐसे में आप भी अपनी स्टाइल स्ट्रीट लुक को बेहतर बनाने के लिए इन्हें कलाई पर पहन सकते हैं। ये किसी जानने वाले को गिफ्ट करने के लिए भी बढ़िया विकल्प हो सकती हैं। 

कौन-से ब्रांड्स की ऑटोमैटिक घड़ियां आपको मिल जाएंगी?

  • टाइटन: घड़ियों के मामले में टाइटन वैसे ही बहुत भरोसेमंद और पुराना ब्रांड है, तो वो ऑटोमैटिक घड़ियों का बढ़िया कलेक्शन पेश करने में किसी से पिछे कैसे रह सकता है। इस ब्रांड की कई सुंदर डिजाइन वाली घड़ियां आपको मिल सकती हैं। इसकी खासियत यह भी है, कि इसमें एक घड़ी के कई रंग के विकल्प भी आमतौर पर, मिल जाते हैं, तो आप अपने पसंद के रंग में घड़ी का चयन कर सकते हैं।
  • फॉसिल: फॉसिल की घड़ी डिजाइन के मामले में अच्छी होने के साथ बड़ा डायल भी देती है, जिसकी घड़ियां आपको आमतौर पर, स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप में मिलती हैं। इसकी घड़ी पहनने में आरामदायक हो सकती है और गिफ्ट देने के लिए भी इस ब्रांड की घड़ी को चुना जा सकता है। 
  • टाइमेक्स: टाइमेक्स की घड़ियां अन्य ब्रांड्स के मुकाबले किफायती दाम में भी स्टाइलिश घड़ी के कई बढ़िया विकल्प दे सकती हैं। दाम कम होने के साथ इनकी घड़ी आमतौर पर, पानी प्रतिरोधी होती हैं, जो सिर्फ बारिश की बूंदा-बांदी तक खराब नहीं होती हैं।
  • सीको: इस ब्रांड की ऑटोमैटिक घड़ी एक डिजाइन में ही कई रंगों के विकल्प आपके लिए पेश कर सकती है। साथ ही इसकी घड़ियां वजन में हल्की होती हैं, जिन्हें आराम के साथ कलाई पर पहना जा सकता है।
  • Titan Magnate Blue Dial Automatic Analog Watch

    लेदर स्ट्रैप में स्टाइलिश डिजाइन वाली घड़ी का विकल्प देख रही हैं, तो सबसे भरोसेमंद ब्रांड टाइटन की इस ऑटोमेटिक घड़ी पर नजर डाल सकते हैं। पुरुषों को इसकी डिजाइन काफी पसंद आ सकती है, क्योंकि इसका डायल काफी आकर्षक और अलग डिजाइन का है। इस घड़ी के सुईयां ब्लू रंग की है, तो डायल पर से उभर पर नजर आती हैं। भले ही यहघड़ी लेदर स्ट्रैप में हो, लेकिन इसके रंग के लिए आपको ब्लू और ब्राउन दोनों के विकल्प मिल रहे हैं। अगर कैजुअल उद्देश्य के लिए चाहिए, तो ब्लू और ऑफिस या फॉर्मल लुक के लिए ब्राउन रंग में इस घड़ी का चुनाव कर सकती हैं। अगर आपका बजट अच्छा है और अपने मैनेजर या बड़ी पोस्ट वाले व्यक्ति को कुछ गिफ्ट देना हो, तो यह घड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

    01
  • Fossil Men Analog Neutra Automatic Stainless Steel Watch

    ब्लैक और गोल्डन का मिश्रण हमेशा से ही खूब पसंद किया जाता है और कलाई पर उभर कर भी आएगा। ऐसे में फॉसिल ब्रांड की इस घड़ी का डायल ब्लैक और गोल्डन रंग, जिसमें से इसकी सुई गोल्ड रंग की है। यह ऑटोमैटिक घड़ी स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप के साथ मिल रही है, लेकिन उसके बावजूद यह पहनने में आरामदायक हो सकती है, क्योंकि इसका वजन मात्र 118 ग्राम है, जिसकी वजह से इसे पूरे दिन कलाई पर पहना जा सकता है। इसके डायल का केस 44 मिलीमीटर का है और स्ट्रैप 22 मिलीमीटर का है। इसका डायल खास मिनरल क्रिस्टल ग्लास से बना है, जिसकी वजह से यह घड़ी मजबूत और टिकाऊ हो सकती है। ऑल ब्लैक रंग में ना होकर, कुछ ब्लैक रंग में ही घड़ी चाहिए, तो इस घड़ी पर अपने विकल्प में चुना जा सकता है। ब्रांड द्वारा बताया गया है, कि यह 50 मीटर तक की पानी की गहराई में खराब नहीं होगी।

    02
  • Timex Automatic Analog Black Dial Men's Watch

    टाइमेक्स ब्रांड का यह स्टाइलिश वॉच अन्य ब्रांड की ऑटोमैटिक घड़ियों के मुकाबले थोड़े कम दाम में मिल सकती हैं। ब्लैक और ग्रे के सुंदर मिश्रण वाली यह घड़ी अपने पिता, पार्टनर और भाई को गिफ्ट देने योग्य भी है, क्योंकि इसकी डिजाइन भी काफी आकर्षक है। यह घड़ी लेदर स्ट्रैप की है और साथ ही इसका वजन भी मात्र 100 ग्राम है, जिस वजह से पहनने में आरामदायक हो सकती है। यह घड़ी आपके कैजुअल से लेकर ऑफिस आउटफिट को पूरा कर सकती है। ब्रांड द्वारा दावा किया गया है, कि यह घड़ी 100% शानदार गुणवत्ता की है। इसमें क्राउन दिया गया है, जिसकी मदद से घड़ी के समय के बदला जा सकता है। इसका स्ट्रैप ब्लैक रंग का है, तो यह घड़ी हर रंग के कपड़ों के साथ अच्छी लग सकती है। इसके अलावा इसका डायल 45 मिलीमीटर का है, जो कि पुरुषों की कलाई पर अच्छी लग सकती है।

    03
  • Seiko Stainless Steel Men's 5 Automatic Analog Watch

    कुछ लड़कों और पुरुषों को अक्सर सिल्वर स्ट्रैप वाली घड़ियां काफी क्लासी लगती हैं, अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो सीको ब्रांड की यह घड़ी आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकती है। यह वैसे तो सिल्वर रंग के स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप के साथ डिजाइन की गई है और इसके अंदर दिए गए डायल का रंग ब्लू है। सीको ब्रांड की इस ऑटोमैटिक घड़ी का खासियत जानें, तो यह समय के साथ दिन और दिनांक भी दिखाती है, तो कभी आप दिनांक या दिन भूल जाएं, तो घड़ी पर भी देखा जा सकता है। ब्रांड द्वारा दावा किया जा रहा है, कि यह एनालॉग घड़ी 30 मीटर तक के पानी की गहराई में खराब नहीं होगी। इसका डायल खास हार्डलेक्स क्रिस्टम मटेरियल से बना है, जो कि इसे मजबूत बनाता है। यह घड़ी 10 x 10 x 10 सेंटीमीटर डायमेंशन की है और इसका केस 37 मिलीमीटर माप का है।

    04
  • BENYAR Automatic Mechanical Skeleton Men's Watch

    इस ब्लैक रंग की घड़ी में अलग-अलग रंग के डायल के विकल्प आपको मिल जाएंगे, जिसमें घड़ी तो काले रंग की है और इसके डायल आपको ब्लैक,ब्लू, ब्राउन या फिर सिल्वर किसी भी रंग में मिल सकता है, यानि इसकी डिजाइन के विकल्प आपको कई रंग की मिल जाएगी। अगर बजट कम है, तो इस घड़ी को विकल्प में रख सकते हैं, क्योंकि यह किफायती दाम में मिल रही है। अक्सर लड़कों को बड़े डायल वाली घड़ी पसंद होती है, तो इस घड़ी में 45 मिलीमीटर डायमीटर माप का डायल दिया गया है। आराम के साथ कलाई पर इसे लंबे समय के लिए पहना जा सकें उसके लिए इसे उच्च गुणवत्ता वाले लेदर से डिजाइन की गई है। इसका डायल काफी प्रीमीयम लुक वाला है, जो कि लड़कों से लेकर पुरुषों को काफी पसंद आ सकता है। यह मात्र 98 ग्राम की है, यानि इसका वजन काफी हल्का रहता है।

    05

साधारण घड़ी और ऑटोमैटिक घड़ी में क्या अंतर है?

Sr. No. 

पॉइन्ट

साधारण घड़ी

ऑटोमैटिक घड़ी

1.

तंत्र (मैकेनिज्म)

आमतौर पर, Quartz मैकेनिज्म का इस्तेमाल करती हैं, जिनमें बैटरी डलवाने की आवश्यकता पड़ सकती है। 

कलाई की ऊर्जा से काम करती हैं।

2.

डिजाइन

इनमें रोटर नहीं होता है, तो ज्यादातर इनकी डिजाइन पतली होती है। 

जैसे कि ये कलाई की ऊर्जा से नियंत्रित होती है, जिसके लिए इसमें रोटर दिया जाता है, जिसकी वजह से इसकी डिजाइन थोड़ी बड़ी हो सकती है। लेकिन हां इनके डायल काफी स्टाइल डिजाइन के होते हैं।

3.

ब्रांड्स

इनके लिए तो बाजाज में आपको सोनाटा से लेकर टाइमटन सभी ब्रांड्स के विकल्प मिल जाते हैं। 

इस प्रकार की घड़ी के साधारण के मुकाबले कम ब्रांड्स के विकल्प मिलते हैं, लेकिन जो भी ब्रांड्स मौजूद हैं, वो भी भरोसेमंद हो सकते हैं, जैसे कि फॉसिल, टाइटन और फास्टट्रैक आदि। 

4.

दाम

बजट में कई विकल्प मिल सकते हैं। इनके लिए कुछ बढ़िया के ऑप्शन्स भी किफायती दाम में मिल सकते हैं, जैसे कि सोनाटा, टाइमेक्स और फास्टट्रैक आदि। 

आमतौर पर, थोड़ी महंगी होती हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • ऑटोमैटिक घड़ी क्या होती है?
    +
    ऑटोमैटिक घड़ियां वो होती हैं, जो कि सेल्फ वाइडिंग मैकेनिज्म के काम करती हैं, जिन्हें ऊर्जा बैटरी या फिर वाइडिंग से नहीं, बल्कि कलाई के मूवमेंट से मिलती है। इन्हें ऑटोमैटिक इसलिए कहा जाता है, क्योंकि ये खुद से वाइंड होने के साथ काम करती हैं।
  • ऑटोमैटिक घड़ी के लिए कौन-से ब्रांड्स बाजार में मौजूद हैं?
    +
    ऑटोमैटिक घड़ियों के लिए ब्रांड्स की तलाश कर रहे हैं, तो बता दें, बढ़िया डिजाइन वाली घड़ियां आपको फास्टट्रैक, टाइमेक्स, फॉसिल, सीको और टाइटन जैसे ब्रांड्स की मिल जाएंगी।
  • ऑटोमैटिक घड़ी के क्या फायदे होते हैं?
    +
    ऑटोमैटिक घड़ी सबसे पहले बहुत ही शानदार डिजाइन्स में मिल जाती हैं। इसके अलावा ये लंबी चलती हैं और इनमें बार-बार बैटरी बदलवाने की समस्या भी नहीं होती है।
  • ऑटोमैटिक घड़ी किस तरह से स्ट्रैप में मिलती हैं?
    +
    ऑटोमैटिक घड़ी आपको लेदर, मेटल और स्टेनलेस स्टील तोनों तरह से स्ट्रैप में मिल जाएंगी, जिनके रंगों के विकल्प भी आपको मिल सकते हैं।