अगर आप भी सर्दी में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ गर्माहट प्रदान करने वाला कोट लेना चाहती हैं, तो आपके लिए शॉर्ट कोट का चयन करना बेहतर विकल्प हो सकता है। ट्रेंडी डिजाइन वाले इन कोट को ऊनी, कॉट, पॉलिएस्टर और एक्रिलिक फैब्रिक से तैयार किया गया है। ये वूलन कोट न केवल दिखने में स्टाइलिश होते हैं बल्कि पहनने में भी आरामदाक होते हैं। इन्हें हर तरह के आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। Short लंबाई में आने वाले इन Coat For Women को कॉलेज, ऑफिस, कैजुअल और यात्रा पर पहना जा सकता है। इनमें आपको कई सारे कलर और बेहतरीन डिजाइन मिलेंगे। साथ ही, अगर सर्दियों में इसे आप साड़ी पर भी कैरी करती हैं, तो आपका लुक काफी स्टाइलिश और बोल्ड लगेगा। इन वूलन शॉर्ट कोट को पहनकर हर कोई आपके लुक के बारे में पूछने के लिए मजबूर हो जाएगा।
यहां आपको 7 ट्रेंडी डिजाइन वाले महिलाओं के शॉर्ट कोट के प्रमुख विकल्प मिलेंगे।