Teej 2025 के लिए टॉप 5 ट्रेंडी Banarasi Saree डिजाइन यहां देखें

तीज 2025 पर पहनने के लिए ट्रेंडी बनारसी साड़ी का कलेक्शन अमेजन पर आ गया है। अपने वार्डरोब में शामिल करने के लिए नीचे दी गई सूंची देखें। ये सिल्क फैब्रिक में होने की वजह से आरामदायक भी हो सकती हैं।
तीज के लिए बनारसी Saree Design

यह तो हम सब जानते हैं कि सावन के महीने में कई त्योहार आते हैं। जिसमें से तीज कब है? बता दें, शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 27 जुलाई को हरियाली तीज मनाई जाएगी। इस दिन महिलाएं खासतौर पर, नवविहाहत तो पूरा 16-श्रृंगार करके तैयार होती हैं। इसी कड़ी में अगर आप अपने लिए तीज के अवसर पप आकर्षक साड़ी देख रही हैं, तो यहां ट्रेंड में छाई हुई बनारसी साड़ी की लेटेस्ट डिजाइनर साड़ी शामिल की गई हैं। तीज के दौरान महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं, तो यहां शामिल सभी बनारसी साड़ी हरे रंग के अलग-अलग शेड्स में मिल रही हैं। इन पर भारी कढ़ाई और डिजाइन का काम किया गया है जिसकी वजह से तीज के कार्यक्रम के दौरान महिलाएं इन्हें एथनिक आभूषण के साथ स्टाइल कर सकती हैं। तीज में सबसे हटके पारंपरिक लुक पाने के लिए स्टाइल वॉल्ट में सिल्क फैब्रिक वाली इन बनारसी साड़ी को ट्राई कर सकती हैं क्योंकि ये पहनने में भी आराम दे सकती हैं।

  • Monjolika Fashion Women's Banarasi Silk Saree

    बढ़िया क्वालिटी वाली यह बनारसी साड़ी किसी भी खास अवसर पर पहनने के लिए पसंद की जा सकती है। यह आपको तीज के कार्यक्रम में पहनने के लिए हरे रंग में मिल जाएगी लेकिन इसके विकल्प में पर्पल, मरून, लाल और मजेंटा जैसे रंग भी मिल सकते हैं। यह साड़ी सिल्क ब्लेंड फैब्रिक से तैयार हुई है तो पहनने में शरीर पर मुलायम हो सकती है। इस साड़ी पर कढ़ाई का सुंदर पैटर्न बना हुआ मिल रहा है। वहीं, इस साड़ी पर टसल वर्क भी देखने को मिलता है। इस पर जरी बुनाई का काम भी किया गया है जो आपको रॉयल लुक दे सकता है। इस हरे रंग की साड़ी के साथ मस्टर्ड रंग का अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस मिल रहा है।

    01
  • SIRIL Women's Banarasi Pure Silk Saree

    सिंपल पर रॉयल लुक पाने के लिए यह बनारसी साड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इस साड़ी पर जाक्कार्ड डिजाइन किया गया है। हरे रंग के अलग-अलग शेड्स में से यह साड़ी ऑलिव ग्रीन रंग की है। साथ ही यह हरे और गुलाबी रंग के कॉम्बिनेशन में भी मिल सकती है। इसे तीज के अलावा आप अन्य त्योहार और फंक्शन पर पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लाउज पीस मिल रहा है जिसे अपने हिसाब से सिलवा सकती हैं और फिटिंग की समस्या भी नहीं आएगी। यह सिल्क ब्लेंड फैब्रिक से बनी साड़ी सिर्फ हाथों से ही धोई जाए तो बेहतर देखभाल हो सकती है ऐसा ब्रांड द्वारा बताया गया है।

    02
  • C J Enterprise Women's Banarasi Silk Sarees

    जिन महिलाओं को मोटे बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी पसंद होती हैं उन्हें यह साड़ी अच्छी लग सकती है। इसमें सुंदर कढ़ाई और हैवी काम वाला बॉर्डर मिल रहा है। वहीं, पूरी साड़ी पर डॉट पैटर्न की डिजाइन बनी हुई है। यह महंदी ग्रीन रंग की साड़ी है जो कि तीज के लिए नवीनतम बनारसी साड़ी में से एक है। यह 5.5 मीटर लंबाई की साड़ी है और साथ में 0.8 मीटर ब्लाउज पीस है। यह बूटा वर्क वाली सिल्क फैब्रिक की साड़ी है जो दिखने में बेहद आकर्षक लगती है, जिसे स्टाइल करके आपको रॉयल लुक मिल सकता है। इस साड़ी के साथ गोल्डन रंग के भारी झुमके आपके लुक को निखार दे सकते हैं। इस साड़ी को ब्रांड द्वारा ड्राई क्लीन कराने की सलाह दी गई है।

    03
  • Sugathari Women's Banarasi Saree

    यह बनारसी स्टाइल में पट्टू साड़ी है जो कि पहनने में आराम दे सकती है। दरअसल, तमिल में पट्टू का मतलब सिल्क होता है, यानी यह साड़ी सिल्क फैब्रिक से बनी है तो पहनने में हल्की और शरीर पर मुलायम हो सकती है। इस साड़ी में भारी बॉर्डर और पल्लू डिजाइन मिल रही है जिस वजह से इसे आप खुले पल्लू में बांधकर रॉयल लुक पा सकती हैं। गहरे हरे रंग की इस साड़ी को तीज के बाद भी खास पार्टी-फंक्शन या किसी शादी में भी पहनकर जा सकती है। यह कढ़ाईदार बुनाई वाली साड़ी है जिस पर लेस का काम भी किया गया है। इसके ब्लाउज पीस को अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी डिजाइन में सिलवा सकती हैं और फिटिंग की दिक्कत भी नहीं आएगी।

    04
  • C J Enterprise Women's Banarasi Saree

    5.5 मीटर लंबाई वाली इस साड़ी को तीज के फंक्शन में प्लेटेड या फिर खुले पल्लू में बांध सकती हैं। यह डिजाइनर साड़ी है जिसके पल्लू पर काफी सुंदर काम देखने को मिल रहा है। यह आर्ट सिल्क फैब्रिक से बनी साड़ी है जिसे पूरे दिन आराम के साथ पहन सकती हैं। इस Green Saree डिजाइन के साथ 0.8 मीटर का ब्लाउज का कपड़ा मिल रहा है। इसके मोटे बॉर्डर पर भी भारी कढ़ाई की गई है। हरे रंग के अलावा यह मरून, ब्लू, रेड और वाइन जैसे रंगों में मिल जाएगी। इस साड़ी की चमक और सादगी इसे हर अवसर पर स्टाइल करने के लिए सुंदर विकल्प बनाती है।

    05

तीज पर आकर्षक लुक पाने के लिए एक्सेसरीज संबंधित टिप्स

क्या आपको भी तीज के कार्यक्रम में जाने के लिए रॉयल लुक चाहिए लेकिन एक्सेसरीज का समझ नहीं आ रहा है? तो ज्वेलरी से लेकर हाथ में बैग रखने जैसी कुछ टिप्स यहां दी गई हैं। 

  • इस दौरान आप बनारसी साड़ी ही पहनेंगी तो कुछ मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट में बढ़िया ज्वेलरी पहनकर अपना सादगी भरा लुक पा सकती हैं। इसमें आप ईयररिंग, नेकलेस, अंगूठी और साथ ही नथ भी लगा सकती है। 2025 की सावन के मौसम में आने वाली तीज पर हाथ में कांच या वेलवेट की चूड़ियां एक हाथ में भर सकती हैं या फिर दोनों हाथों में भी कड़े-चूड़ी का सेट बना कर पहनी जा सकती है।  
  • अक्सर महिलाएं बालों पर ध्यान नी देती हैं तो ऐसा आप ना करें क्योंकि यह आपके लुक को खराब कर सकता है। ऐसे में हेयरस्टाइल नहीं बना पा रही हैं तो कोई बात नहीं, शीश पट्टी, मांगटीका या फिर आजकल जो एथनिक डिजाइन वाले हेयरबैंड आने लग गए हैं उन्हें बालों में लगा सकती हैं। अपने लुक को अच्छा बनाने के लिए आप बालों में गजरा जूड़ा या खुले बालों में सेट कर सकती हैं।
  • इनके साथ हाथों में क्लच या अन्य प्रकार के बैग की जगह छोटी सी पोटली ली जा सकती है। वहीं फुटवेयर में फ्लैट्स, मोजरी या कोल्हापुरी चप्पल पहन सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: जागरण में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत जागरण किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। जागरण सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • तीज 2025 कब है?
    +
    हिंदू कैलेंडर के अनुसार शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि वो समय है जिस दिन हर साल तीज का त्योहार मनाया जाता है। 2025 में यह तिथि 27 जुलाई को पड़ रही है जिसे महिलाएं हरियाली तीज के रूप में मनाएंगी।
  • तीज पर किस प्रकार की साड़ी आराम और रॉयल लुक देने के लिए उपयुक्त रहेगी?
    +
    तीज के कार्यक्रम के दौरान आराम को ध्यान में रखते हुए रॉयल लुक भी पाना है तो आप बनारसी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। दरअसल, बनारसी साड़ी अलग-अलग प्रकार के सिल्क फैब्रिक से तैयार होती हैं जो कि शरीर पर हल्का और मुलायम अनुभन देने की वजह से आरामदायक भी हो सकती हैं। इनके जीवंत रंग, कढ़ाई और भारी पैटर्न होने की वजह से तीज के फंक्शन में रॉयल लुक भी मिल सकता है।
  • तीज पर कौन से रंग की साड़ी पहनी जा सकती है?
    +
    तीज सावन के माह के दौरान ही पड़ती है तो इस हरियाली तीज पर भी हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। दरअसल, हरे रंग को प्राकृति, हरियाली, खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।