भारत में जब भी प्रेशर कुकर ब्रांड की बात होती है, हॉकिंस का नाम सबसे ऊपर और बेहतरीन प्रेशर कुकर की लिस्ट में आता है। हॉकिंस के प्रेशर कुकर पर लोगों को काफी भरोसा रहता है। ये अल्युमिनियम, स्टील और सेरेमिक जैसे मटेरियल से बने हुए प्रेशर कुकर हैं। हॉकिंस प्रेशर कुकर 1.5 से लेकर 10 लीटर तक या उससे भी बड़ी क्षमता तक में मिल सकते हैं, जिसे फैमिली की जरूरत के हिसाब से लिया जा सकता है। यहां पर हम आपके लिए 2 से 5 लीटर तक की क्षमता वाले प्रेशर कुकर लेकर आए हैं। अगर आपके पास इंडक्शन कुकटॉप है, तो आप इनके इंडक्शन बेस वाले प्रेशर कुकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वही यहां पर नॉर्मल बेस वाले किफायती प्रेशर कुकर भी मिल जाते हैं। इनमें खान काफी तेज बनता है, जिससे ईंधन की भी ज्यादा खपत नहीं होती है। इन प्रेशर कुकर को आप डिश वॉशर में भी आसानी से साफ कर सकते हैं।
क्या हैं हॉकिन्स प्रेशर कुकर के प्रकार?
हॉकिन्स प्रेशर कुकर विभिन्न प्रकार में उपलब्ध हैं, जो आपकी रसोई की जरूरतों को पूरा करते हैं। ये मुख्य रूप से मटेरियल और क्षमता के आधार पर वर्गीकृत किए जाते हैं। मटेरियल के अनुसार, आपको एल्यूमीनियम, स्टेनलेस स्टील और सिरेमिक-कोटेड प्रेशर कुकर मिलते हैं। एल्यूमीनियम कुकर हल्के और किफायती होते हैं, जबकि स्टेनलेस स्टील कुकर अधिक टिकाऊ और इंडक्शन-कुकटॉप के अनुकूल होते हैं। सिरेमिक-कोटेड कुकर नॉन-स्टिक गुणों के साथ आते हैं, जो खाना पकाने और सफाई को आसान बनाते हैं।
क्षमता के हिसाब से, हॉकिन्स 1.5 लीटर से लेकर 10 लीटर या उससे भी अधिक क्षमता वाले कुकर बनाता है। छोटे परिवार या बैचलर के लिए 2-3 लीटर के कुकर उपयुक्त होते हैं, जबकि बड़े परिवार के लिए 5 लीटर या उससे अधिक के कुकर सही होते हैं। इनमें आपको फिंगर टिप प्रेशर रिलीज फंक्शन के साथ आने वाले स्टाइलिश और शानदार Futura प्रेशर कुकर भी मिल जाते हैं, जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ खाने को तेजी से पकाते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार सामान्य बेस वाले या इंडक्शन बेस वाले कुकर चुन सकते हैं।