आजकल इंटरनेट की मदद से सिर्फ लैपटॉप या पीसी ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन, टेलीविजन और अन्य होम अप्लाइंस भी काम करते हैं, ऐसे में स्ट्रॉन्ग इंटरनेट कनेक्शन मिलना आवश्यक हो जाता है। गेमिंग, वेब सीरीज देखने और हाई MB वाले गेम्स को डाउनलोड करने के लिए ज्यादा इंटरनेट चाहिए होता है, लेकिन मोबाइल के इंटरनेट से सारा काम अच्छे से नहीं हो पाता है, ऐसे में घर या ऑफिस में वाईफाई राउटर के होने से काफी सहूलियत मिल जाती है। ऐसे में अगर 5G राउटर के फायदे और उनके टॉप ब्रांड्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचें दी गई जानकारी पर नजर डाले।
5G राउटर के क्या फायदें हैं?
5G वाईफाई राउटर्स की मदद से फास्ट कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सकती है, ऐसे में जाने कि 5G राउटर के फायदे क्या हो सकते हैं -
स्पीड: 5G राउटर की वजह से आपको बेहतर इंटरनेट स्पीड मिल सकती है, जो आपको ज्यादा MB वाले मीडिया फाइल्ड को आसानी से डाउनलोड करने की सुविधा दे सकता है। 5G राउटर में डाटा प्लेन के आधार पर आपको 1Gbps तक की स्पीड मिल सकती है।
लेटेंसी: लेटेंसी उस समय को कहा जाता है, जब इंटरनेट नेटवर्क की मदद से डाटा एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर होता है। लेटेंसी को मिलीसेकेंड में मापा जाता है। पुरानी पीढ़ी के मुकाबले 5G राउटर की लेटेंसी स्पीड कम होती है। इस राउटर की मदद से डाटा ज्यादा जल्दी ट्रांसफर हो सकता है।
फ्यूचर प्रूफिंग: 5G राउटर आगे फ्यूचर में भी एक्सपेंड और इवॉल्व होते रहेंगे, जिसकी मदद से आगे आने वाले समय में आपको अच्छी स्पीड और बिना लैग किए इंटरनेट कनेक्शन मिल सकता है।
रेंज: 5G राउटर अन्य स्पीड वाले राउटर के मुकाबले ज्यादा एरिया तक अपनी कनेक्टिविटी देता है। आमतौर पर 5G वाईफाई की रेंज 100-200 फीट यानि 30-60 मीटर हो सकती है।
5G राउटर में कुछ एडिशनल फीचर्स मिलते सकते हैं, जिनमें पैरेंटल कंट्रोल और सिग्नल पावर एडजस्टमेंट शामिल हैं।
किन ब्रांड्स के 5G राउटर अच्छे हैं?
राउटर के लिए फेमस ब्रांड्स की बात की जाए, तो डी लिंक, टीपी लिंक, ट्रू व्यू और टेंडा कुछ ऐसे ब्रांड्स हैं, जिन्हें भारत में काफी भरोसेमंद माना जा सकता है। इन्हें लोगों की पसंद और मार्केट ट्रेंड के आधार पर शामिल किया है, जिनमें कई एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। इन ब्रांड्स की प्राइस रेंज की बात जाए, तो ये 1000 से 4000 तक की रेंज में मिल सकते हैं। हालांकि स्पीड, एंटीना, बैंड और फ्रीक्वेंसी के आधार पर प्राइस कम ज्यादा हो सकता है।