वैक्यूम क्लीनर सफाई के कार्य को आसान बनाने वाला अप्लाइंस है, जो डस्ट, गंदगी और एलर्जी को साफ करते हैं। वैक्यूम क्लीनर की मदद से फर्श, फर्नीचर, बेड मैट्रेस, पर्दे और कार्पेट भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इनमें हाई सक्शन पावर मिलती है, जो बैक्टीरिया और वायरस को भी वातावरण से साफ करता है। ये धूल-मिट्टी और कचरे को घर के कोनों-कोनों से साफ कर सकता है। जिनके घर पालतू जानवर हैं, तो उनके लिए वैक्यूम क्लीनर बेहद सफल रहते हैं और जानवर के बाल को भी डी-टैंगल करके कैप्चर करते हैं। वैसे तो कई प्रकार के वैक्यूम क्लीनर होते हैं, अगर आप रोबोट और हैंडहेल्स वैक्यूम क्लीन के बीच कंफ्यूज हैं, तो इनके बारे में जाने और इनके बीच के अंतर को भी समझें।
रोबोट वैक्यूम क्लीनर क्या होता है?
रोबोट एक प्रकार का वैक्यूम क्लीनर है, जो फर्श पर बिना खरोच लगाए पूरे घर की सफाई करते हैं। दरअसल, रोबोट वैक्यूम क्लीनर सफाई के लिए एडवांस फीचर्स से लैस होते हैं, जिनका इस्तेमाल मॉपिंग और स्विपिंग दोनों के लिए कर सकते हैं। इनकी मदद से धूल और फर्श के जिद्दी दाग आसानी से साफ हो जाते हैं और ये फर्श को एलर्जी मुक्त बनाते हैं। इनकी स्मिम डिजाइन की वजह से ये फर्नीचर के नीचे जा कर घर के कोनों की बेहतरीन सफाई प्रदान करते हैं।
हैंडल्ड वैक्यूम क्लीनर क्या होता है?
हैंडल्ड वैक्यूम क्लीनर मैन्युअल रूप से ऑपरेट होता है, जो गंदगी को डस्टबिन बैग में इकट्ठा कर लेता है। इनकी खास बात होती है कि ये कॉर्डलेस होते हैं जिस वजह से हैंडल्ड वैक्यूम क्लीनर पोर्टेबल होते हैं, जिन्हें आसानी से मूव कर सकते हैं। ये हैंडल सुविधा के साथ मिलते हैं, जिसके हैंडल को जरूरत अनुसार छोटा-बड़ा कर सकते हैं और ऊंचाई यानि जालों और दिवार को भी साफ कर सकते हैं। इन्हें फर्श के अलावा फर्नीचर, मैट्रेस, कारपेट और पर्दों को भी साफ कर सकते हैं।
रोबोट और हैंडल्ड वैक्यूम क्लीनर में क्या अंतर है?
रोबोट वैक्यूम क्लीनर फ्लोर को बिना मैन्युअल छेड़कानी के साफ करता है। इनमें स्मार्ट वेनिगेशन फीचर होता है जो, ऑब्सटेकल को डिटेक्ट कर सकता है और ऑटोमेटिकली घर की सफाई करता है। वहीं हैंडल्ड वैक्यूम क्लीनर पोर्टेबल और लाइटवेट होते हैं जिन्हें मैन्युअली ऑपरेट करना होता है, जिनकी मदद से फर्श, कारपेट और फर्नीचर भी साफ हो जाता है।
दोनों के बीच कुछ पॉइंट्स के साथ अंतर समझें-
ऑपरेशन: रोबोट वैक्यूम क्लीनर ऑटोमेटिकली ऑपरेट होता है वहीं हैंडहेल्ड को मैनुअली ऑपरेट करना पड़ता है।
क्लीनिंग मोड्स: हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर में क्लीनिंग मोड्स की बात करें, तो इनमें नोजल और ब्रश जैसे टूल्स मिलते हैं, जो सोफा, ड्रॉर और फैब्रिक सरफेस को भी साफ करने के लिए अच्छा रहता है। रोबोट क्लीनर में ऑटो क्लीन, स्पोट क्लीन एज और शेड्यूल क्लीनिंग जैसी सुविधाएं मिलती है।
फिल्टर: जादातर हैंडहेल्ड और रोबोट वैक्यूम क्लीनर में HEPA फिल्टर का इस्तेमला ही होता है। यह हाई एफिशिएंसी फिल्टर टाइप है जिसे कुछ टाइम के बाद साफ करना चाहिए।
कंट्रोल: हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर को पुश बटन की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं। बात करें रोबोट क्लीनर की तो ये ऑटोमेटिकली ऑपरेट होते हैं जिन्हें ऐप, बटन और वॉइस असिस्टेंट की मदद से कमांड दे सकते हैं।
बैटरी लाइफ: रोबोट वैक्यूम क्लीनर का बैटरी बैकअप कॉर्डलेस वैक्यूम क्लीनर के मुकाबले ज्यादा होती है, तो रोबोट प्रकार के क्लीनर एक चार्ज में ज्यादा चलते हैं।
प्राइस: कॉर्डलेस या हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर के मुकाबले रोबोट क्लीनर ज्यादा मंहगे होते हैं।
घर के लिए कौन सा वैक्यूम क्लीनर अच्छा है, हैंडल्ड या रोबोट?
घर की सफाई के लिए हैंडल्ड और रोबोट दोनों ही अच्छी चॉइस हैं। रोबोट क्लीन “ऑल इन वन” होते हैं, जिन्हें स्विपिंग और मॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं हैंडल्ड क्लीनर धूल, मिट्टी, एलर्जी और 99.9 % फाइन पार्टिकल्स को भी कैप्चर करता है। बात टॉप ब्रांड की करें, तो रोबोट क्लीनर आपको शाओमी, आईलाइफ और हायर के अच्छी मिल जाएंगे और हैंडल्ड क्लीनर के लिए यूरेका फोर्ब्स और ड्रीमी ब्रांड के वैक्यूम क्लीनर अच्छे रहते हैं।