गर्मी हो या फिर सर्दी एक सही क्षमता वाला रेफ्रिजरेटर घर के लिए सबसे जरूरी उपकरण में से एक माना जाता है। आमतौर पर रेफ्रिजरेटर के कई प्रकार होते हैं, लेकिन उनमें से आपके परिवार के लिए कौन सा सही है और कौन सा नहीं यह हमेशा एक बड़ा सवाल बना रहता है। इसलिए, यहां आपको सिंगल डोर और डबल डोर रेफ्रिजरेटर के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है, जिन्हें आप अपने परिवार की जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में सैमसंग, एलजी, हायर, गोदरेज और आईफबी ब्रांड कम बिजली खपत, AI मोड और टच कंट्रोल जैसी उन्न सुविधाओं के लिए अधिक प्रसिद्ध है।
डबल डोर रेफ्रिजरेटर - अगर आपके परिवार में 4 से 5 या उससे अधिक लोग है, तो आपके लिए डबल डोर रेफ्रिजरेटर बेहतर विकल्प हो सकता है। इन डबल डोर फ्रिज को AI एनर्जी मोड के साथ चलाया जा सकता है। डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर होने की वजह से यह 50% कम बिजली खपत करते हुए, कम शोर करता है और लंबे समय तक बेहतरीन प्रदर्शन करता है। ज्यादातर डबल डोर रेफ्रिजरेटर डोर कूलिंग तकनीक से लैस होते हैं, जिसमें दरवाजे की अलमारियों के पास अतिरिक्त वेंट होता है, जिससे रेफ्रिजरेटर और दरवाजे की अलमारियों में रखे सामान को 35% अधिक तेजी से ठंडा किया जा सकता है।
सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर - किफायती दाम में स्टाइलिश और शानदार फीचर्स वाला रेफ्रिजरेटर लेना चाहते हैं, तो सिंगल डोर फ्रिज बेहतर विकल्प हो सकता है। यह रेफ्रिजरेटर 2 से 3 सदस्यों वाले परिवारों के लिए अच्छा माना जाता है। ऑटो डीफ्रॉस्ट फंक्शन वाला यह फ्रिज बर्फ को जमने से रोकने के लिए अच्छा माना जाता है। एडवांस इन्वर्टर तकनीक वाला यह सिंगल डोर फ्रिज 10 घंटे तक लगातर कूलिंग करता है।